बेरोजगार पति का बच्चे की देखभाल को लेकर होता था पत्नी से विवाद
समता विहार (नई दिल्ली)। एक बेरोजगार पति का पत्नी से बच्चे की देखभाल को लेकर आये दिन होने वाला विवाद तीन माह के मासूम की जान लेने के साथ समाप्त होगा किसी ने सोचा नही होगा। लेकिन यह सच है इसी विवाद के चलते हुए झगडे के दौरान पति ने बच्चे को दीवाल पर पटक कर मार डाला। सूचना पर पहुची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफतार कर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जिसे डाक्टरो ंने मृत घोषित कर दिया था।
घटना राजधानी के मंगल बाजार रोड समता बिहार का है। बताया जा रहा है यहा एक मूलतः बिहार का रहने वाला परिवार किराये के मकान मे रहता था। पति काफी समय से बेरोजगार चल रहा था। घर को चलाने के लिए पत्नी आजादपुर सब्जी मंडी मे काम करती थी। बिहार निवासी रवि को नशे की लत थी जिसके चलते उसका काम काम ठप्प हो गया था। घर मे तीन माह का बच्चा था। मां के काम पर चले जाने के कारण बच्चे की देखभाल नही हो पाती थी जिसको लेकर आये दिन विवाद होता रहता था।
बताया जा रहा है इसी बात को लेकर विगत तीन दिसम्बर को पति पत्नी मे विवाद हुआ। इस बार यह विवाद इतना बढ गया कि रवि ने अपने ही मासूम तीन माह के बच्चे को गुस्से मे आकर दीवाल पर पटक दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। बच्चे की मौत से बौखलाई मां बाहर भागी जिससे लोगों को घटना की जानकारी हुयी और सूचना पर पुलिस वहां पहुची।
पुलिस ने बच्चे को पहले तो अस्पताल पहुचाया जहा डाक्टरो द्वारा उसे मृत घोषित किये जाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पिता रवि को गिरफतार कर लिया। इस हदयं विदारक घटना की जानकारी क्षेत्र मे फैलने पर लोगों मे सन्नाटा फैल गया।