उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

अधिवक्ताओं ने रखा दो मिनट का मौन, सीडीएस विपिन रावत को अर्पित की श्रद्धांजलि

Written by Vaarta Desk

(अतुल श्रीवास्तव)

गोण्डा ! तीनों सेनाओं के अध्यक्ष चीफ़ डिफेन्स ऑफ स्टॉफ देश के गौरव सुरक्षा के सज़ग प्रहरी भारत माता के सच्चे सपूत जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन से देश को जो अपूर्णीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई नही हो सकती है और सम्पूर्ण उनकी सेवाओं का कृतघ्न है पाकिस्तान के दुःसाहस के बदले उनकी देख रेख में हुए सर्जिकल स्ट्राइक को राष्ट्र कभी भुला नही सकता इस दुख की घड़ी में हिन्दू एडवोकेट फोरम ने श्रधांजलि सभा का आयोजन किया ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से बृजेश पांडेय एडवोकेट जिलाध्यक्ष , राजकुमार द्विवेदी जिला महामंत्री , अतुल कुमार श्रीवास्तव, सन्तोष श्रीवास्तव, बृजेश तिवारी(बाबा), अभय श्रीवास्तव,अंगद शुक्ल, अजय शुक्ल, शेष नरायण मौर्य, बिनीत पाण्डेय, प्रमोद चौबे, राकेश दुबे, अवध बिहारी पाण्डेय, आलोक तिवारी आदि सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: