पहले भी डिप्टी सीएम के नाम पर ठगी की घटनाओ को दिया जा चुका है अंजाम
लखनउ। लगता है उत्तरप्रदेश मे ठगों ने डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य को अपना आदर्श मान लिया है जिसका प्रमाण लगातार उनके नाम का प्रयोग कर अपनी ठगी को अंजाम दे रहे मामलो से मिल रहा है। अभी कुछ ही दिनो ंपूर्व गोण्डा जनपद मे केशव प्रसाद मौर्य के भतीजो तथा महावीर सेना नामक संगठन के जिलाध्यक्ष द्वारा नौकरी के नाम पर लोगों को ठगने का मामला सामने आया था तथा गुरूवार को एक और ऐसा ही मामला सामने आ गया जिसमें ठगो ंद्वारा अपने आप को केशव प्रसाद मौर्य का रिश्तेदार बताकर पीडितों से छह लाख की ठगी कर ली। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
ताजा मामला रेलवे सहित राजस्व विभाग मेें नौकरी दिलाने को लेकर है। मिल रही जानकारी के अनुसार कुूछ दिनो पूर्व हरदोई निवासी धर्मवीर सिंह बरेली पुलिस लाइन मे रसोइये का काम करता था। किन्ही कारणोवश उसकी ये नौकरी चली गयी जिसकी शिकायत लेकर वह डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिलने पहुचा था। इसी दौरान डिप्टी सीएम के आवास पर उसकी मुलाकात रामनारायण कुशवाहा से हुसी जिसने अपने आप को केशव प्रसाद मौर्य का रिश्तेदार बताते हुए धर्मवीर से कहा कि जल्द ही राजस्व विभाग मे नौकरियों के लिए आवेदन निकलने वाले है वह चाहे तो उनकी नौकरी वहां लगवा सकता है।
इसे भी पढ़े। ……………….उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य के नाम पर की जा रही धोखाधडी, महावीर सेना जिलाध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री के भतीजे पर लग रहे गम्भीर आरोप
धर्मवीर के मुताबिक राजनारायण ने यह भी कहा कि अगर और भी कोई नौकरी करना चाहता है तो वह उनसे भी बात कर लें। बेरोजगारी का पीडादायक दंश झेल रहा धर्मवीर राजनारायण की बातो मे आ गया और उसने रिश्तेदारों महेन्द्रपाल, संतोष कुमार और कुछ दोस्तो से भी करायी। राजनारायण ने इन सभी को धर्मराज नाम के एक व्यक्ति से भी मिलवाया और उसे भी डिप्टी सीएम का रिश्तेदार बताया। बताया जा रहा है इन सभी से राजनारायण ने नौकरी दिलाने के नाम पर छह लाख रूप्ये वसूले और इन्हे फर्जी नियूक्ति पत्र भी दे दिया।
इन्ही पीडितांे में से एक जब नौकरी ज्वाइन करने पहुंचा तो पता चला कि उसे जो नियूक्ति पत्र मिला है वह फर्जी है। इस पर जब सभी ने जानकारी करने की कोशिश की तो पता चला कि न तो राजनारायण और न ही धर्मराज डिप्टी सीएम का रिश्तेदार है। अपने साथ हुयी इस धोखाधडी की शिकायत पीडितों ने डीजीपी तक पहुचाई जिस पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जाचं आरम्भ कर दी है।
बतातें चले कि इसी तरह का एक मामला आज से लगभग पाचं माह पूर्व उत्तर प्रदेश के ही गोण्डा जनपद से सामने आया था जिसमें अपने आपको डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्य का भतीजा बताने वाले रवि मौर्य नाम के शख्स और महावीर सेना नाम के एक संगठन के जिलाध्यक्ष मंगल सिंह का नाम सामने आया था। इस प्रकरण मे भी शिक्षा विभाग मे ंनौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखो ंकी ठगी की गयी थी तथा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के लेटर हेड का प्रयोग करते हुए नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिया गया था।