कडी कार्यवाही भी कर सकता है हाईकोर्ट
मुम्बई (महाराष्ट्)। शाहरूख के बेटे को ड्ग्स मामले मे गिरफतार करने तथा एनसीपी नेता नवाब मलिक के दामाद के खिलाफ कार्यवाही से निशाने पर आये एनसीबी अधिकारी समीर वानखेडे तथा उनके परिवार के खिलाफ लगातार अनर्गल टिप्पणी करना आखिर नवाब मलिक को भारी पड़ ही गया। उन्हें हाईकोर्ट के सामने उपस्थित होकर माफी मांगनी पडी। इतना ही नही हाईकोर्ट ने उन्हें उनके खिलाफ कडी कार्यवाही करने की भी चेतावनी दी है।
ज्ञात हो कि जब से एनसीबी अधिकारी समीर वानखेडे ने शाहरूख के बेटे तथा मलिक के दामाद के खिलाफ कार्यवाही की है तभी से नवाब मलिक समीर वानखेड पर लगातार कोई न कोई टिप्पणी करते आ रहे है। ये टिप्प्णी वार उस समय अशोभनीय हो गया जब उन्होनंें समीर के परिवार केा भी अपनी अनर्गल टिप्पणियो के दायरे म ेले लिया। आखिर समीर के पिता ने उनके खिलाफ कोर्ट में इस बात की शिकायत की जिसका संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने नवाब मलिक को फटकार लगाते हुए एसे बयानो ंसे बचने की चेतावनी दी जिस पर नवाब ने लिखित में कोट्र को यह आश्वासन दिया कि वे अब समीर वानखेडे या उनके परिवार के खिलाफ कोई भी बयानबाजी नही करेंगें।
मिल रही जानकारी के अनुसार केार्ट केा लिखित मे आश्वासन देने के बाद भी नवाब मलिक का टिप्पणी करना जारी रहा जिस पर कोर्ट ने उन्हें चेतावनी देते हुए नोटिस जारी किया कि उन्हे ंकोर्ट मे एंक हलफनामा दाखिल करना होगा कि कोर्ट के आदेश का जानबूझकर उललंघन करेन के आरोप मे उन पर क्यो न काय्र्रवाही की जाये।
कोर्ट के इस रूख पर नवाब मलिक ने विगत शुक्रवार केा केार्ट मे उपस्थित होकर बाम्बे हाईकोर्ट से माफी मांगी। इतना ही नही उन पर यह भी संभावना बन रही हे क कोर्ट उनके विरूद्व कोई कडा कदम भी उठा सकती है।