वीडियो हुआ वायरल तो छात्रों को प्रशासन ने थमाया नोटिस
इन्दौर (मध्यप्रदेश)। यू ंतो शायद ही कोई ऐसा हो जिसने अपने छात्र जीवन मे कभी न कभी क्लास छोडी हो और उस दौरान मौज मस्ती की हो। लेकिन क्लास छोडना किसी छात्र के लिए इतना भारी पड जायेगा यह इन छात्रों ने सोचा भी नही होगा।
मामला प्रदेश ही नही बल्कि पूरे देश मे एक प्रतिष्ठित स्थान रखने वाले होलकर साइंस कालेज का है। मिल रही जानकारी के अनुसार यहां के कुछ छात्रो ंने फें्रशर पार्टी के आयोजन के लिए कालेज प्रशासन से अनुमति मांगी थी। कोरोना के चलते जब यह अनुमति नही मिली तो उन्होनें क्लास बंक कर एक पब में पार्टी का आयोजन किया। क्लास बंक कर पब में पार्टी करने को वीडियो कालेज के ही एक छात्र जितेन्द्र डांगी को सोशल मीडिया पर मिल गया जिसकी शिकायत उसने कालेज प्रशासन से कर दी। बताया जा रहा है वायरल हो रहे वीडियो मे पार्टी कर रहे छात्रो ंने कोरोना के किसी भी गाइडलाइन का पालन भी नही किया था।
मामले पर होलकर साइंस कालेज के प्राचार्य डा0 सुरेश सिलावट का कहना है कि पार्टी कालेज कैम्पस मे नही की गयी है इस कारण सीधे कार्यवाही नही की जा सकती। लेकिन कार्यवाही भी जरूरी है जिसके लिए सम्बधिंत छात्रो को नोटिस भेजी गयी है। स्टूडेंटस की पहचान भी की जा रही हे उनके अभिभावकों को भी बुलाया गया है। जल्द ही कठोर कार्यवाही की जायेगी।