विपक्ष के लिए सरदर्द बनेगा योगी सरकार का यह ऐलान
लखनउ। प्रदेश की योगी सरकार जल्द ही प्रदेश के गावंो ंको भी शहरो की तर्ज पर 24 घटे विद्युत आपूति का आदेश जारी कर सकती है। माना जा रहा है यह घोषणा सरकार अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिन पर कर सकती है। इस बडी घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश के विपक्षाी पार्टियों का सरदर्द बढ सकता है उन्हें इसकी काट खोजने के लिए माथापच्ची करनी पडेगी जो बहुत आसान नही होगा।
प्रदेश की योगी सरकार ने आगामी चुनावो को देखते हुए एक बडा निर्णय लिया है जिसके मुताबिक शहरो की तर्ज पर अब गावंों को भी 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की जायेगी। जहां विपक्षी दल सस्ती और मुफत बिजली देने का वादा कर लोगो को लुभाने का प्रयास कर रहे है माना जा रहा है उनके इस वादे पर योगी सरकार की यह घोषणा भारी पडेगी और उन्हें नये सिरे से इसकी काट खोजने को विवश होना पडेगा जो आसान नही होगा क्योकि आम जनता का मानना है कि योगी सरकार ने जो भी वादे किये थे उन पर काफी हद तक खरी उतरी है।
अपने वादे पर खरे उतरना योगी सरकार की एक बडी उपलब्धि मानी जा रही है। विश्वसनीयता के इस पैमाने पर यदि योगी सरकार को कसा जाये तो गंावो ंको 24 घंटे विद्युत आपुति का यह वादा योगी सरकार और भाजपा के लिए काफी मुफीद साबित होने वाला है। माना जा रहा है योगी सरकार यह घोषणा पूर्व प्रधानमत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन 25 दिसम्बर का ेकर सकती है। इसके साथ ही पूरे प्रदेश को बिजली कटोती से मुक्त करने का योगी सरकार का दावा भी सत्य हो जायेगा।
बिजली आापूर्ति से जूडे सूत्रों की माने तो योगी सरकार के लिए यह वादा पूरा करना कोई मुश्किल का काम नही है क्योकि सरकार के पास प्रर्याप्त मात्रा मे विजली उपलब्ध है। यदि कही कोई कमी रह भी जाती है तो वह खरीदकर भी पूरी की जा सकती है। सूत्रों का यह भी कहना है कि बिजली उत्पादन की कई इकाइयो मांग कम होने के चलते बंद चल रही है यदि मांग मे वृद्वि होती है तो उन ईकाईयो ंको भी शुरू किया जा सकता है।
सरकार के इस कदम से प्रदेश के गावों तहसीलो सहित बुंदेलखड क्षेत्र को बडा फायदा होने वाला है।