समाधान न होने पर दी गई आंदोलन की चेतावनी
गोण्डा ! पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के ऑल इंडिया पॉइंट्स मैन एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष संजय कुमार यादव के नेतृत्व में एक मीटिंग की गई।
मीटिंग में कर्मचारियों की समस्या तथा रेल प्रशासन द्वारा की जा रही दोगले व्यवहार के विषय में चर्चा की गई है तथा उसके बाद पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री गोरखपुर विनोद राय से वार्ता कर के कर्मचारियों की समस्याओं के विषय में अवगत कराया गया है, जिसमें उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि उनके द्वारा कर्मचारियों की मांग को हर स्तर पर उठाया जाएगा और जरूरत पड़ेगा तो इसके लिए धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा। वह कर्मचारियों की मांग के लिए दिन रात लगे रहते हैं।
इस मीटिंग में यह भी फैसला किया गया है कि परिचालन विभाग के कांटा वाला एवं फाटक वालों की समस्याओं के विषय में अगर प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से संज्ञान नहीं लिया तो बहुत जल्दी दोनों संगठनों के द्वारा संयुक्त रुप से धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें मीटिंग में उपस्थित होने वाले पदाधिकारियों में दिनेश कुमार मल्ल, पवन शुक्ला, मनोज कुमार मनोज द्विवेदी जी ए के सिंह और फारुख अजीम, सौरव श्रीवास्तव, सौरव गुप्ता, सुनील कुमार वर्मा प्रभाकर रंजीत किशोर राम, कृपाल , सनी सिंह, दिनेश कुमार शर्मा मोहम्मद फैज खान, योगेश कुमार पासवान, दिवाकर चौधरी, दयाकर पुरी आदि पदाधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।
मीटिंग की समाप्ति पर मंडल महामंत्री सुनील कुमार वर्मा द्वारा कर्मचारियों को जानकारी दी कि परिचालन विभाग में लगातार कांटा वाले एवं पाठक वालों की कमी होती जा रही है। उनके कार्य के घंटों को लगातार बढ़ाया जा रहा है। लेकिन प्रशासन इस विषय में कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है, जबकि कर्मचारी मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित हो रहा है जिससे कभी ना कभी कोई रेल दुर्घटना घटित होने की संभावना बनी रहती है तथा कर्मचारियों के शरीर पर भी असर पड़ रहा है जिससे कि कर्मचारी आए दिन अवसाद एवं रेलवे हॉस्पिटल में भर्ती होकर अपना इलाज कराने को मजबूर हो रहे हैं। इस विषय में तत्काल प्रभाव से मंडल प्रबंधक एवं महा प्रबंधक को अवगत करा दिया गया है