अपने भाई का आधार लगा हिन्दू युवती ने की थी भस्म आरती में शामिल होने में मदद
उज्जैन (मध्यप्रदेश)। एक मुस्लिम युवक के महाकाल की भस्म आरती मे शामिल होने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है एक युवती ने उसकी इस धोखाघडी मे मदद की थी, युवती ने अपने भाई का आधार देकर युवक को आरती मे शामिल कराया था। हालाकि मामला सामने आने पर पुलिस ने दोनों को गिरफतार कर लिया है ओैर मामले की जांच कर रही है।
हैरान करने वाली यह घटना कनार्टक निवासी मुस्लिम युवक यूनूस तथा महाराष्ट् निवासी युवती खुशबू का है। बताया जा रहा है महाकाल की भस्म आरती में शामिल होने के लिए खुशबू ने अपने भाई अभिषेक दूबे के आधार का प्रयोग कर यूनूस के लिए भस्म आरती में शामिल होने की बुंिकंग करायी थी और वह लोग पुजारी की सहायता से आरती मे पहली पक्ंित मे बैठ गये। आरती के समय यूनूस के हावभाव और हरकतों से पुजारियों का शक हुआ तो उन्होनें पूछताछ की जिस पर यूनूस ने अभिषेक का आधार निकाल कर दिखा दिया।
आधार से यूूनूस का मिलान किया गया तो काफी अन्तर दिखाई दिया इस पर जब कडाइ्र की गयी तो यूनूस ने अपना आधार दिखाया इसपर मन्दिर प्रशासन ने पुलिस को मामले की जानकारी दी जिस पर पुलिस ने यूनूस और खुश्बू को गिरफतार कर लिया और थाने ले गयी।
बताया जा रहा है खुशबू दूबे ने ही यूूूनूस को अपने भाई अभिषेक दूबे का आधार दिया था जिस पर उन्होनें भस्म आरती मेें शामिल होने की बुकिंग करायी थी। माना जा रहा है यूनूस खुशबू का ब्याय फ्रैन्ड है।
जानकारी तो यह भी मिल रही है कि उन्होनें जब उज्जैन मे होटल मे कमरा लेना चाहा था तो दोनों की आईडी मैच न होने के कारण उन्हें कमरा नही मिल पाया था जिस पर खुशबू ने यूनूस को अपने भाई का आधार दिया तब जाकर उन्हें कमरा मिल पाया था और उसी आधार का प्रयोग उन्होनें महाकाल की आरती मे शामिल होने के लिए किया।
फिलहाल पुलिस ने यूनूस के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज कर उसे गिरफतार कर लिया है तथा खुशबू को भी अपनी हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है।