एक आरोपी की पहचान, बाकी की पहचान मे जुटी पुलिस
अमृतसर (पंजाब)। गुरू की नगरी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। समय से आभूषण न तैयार होने को लेकर हुए विवाद मे एक आभूषण निर्माता कारीगर को दबंगो ने मारपीट कर जबरदस्ती तेजाब पिला दिया जिससे कारीगर की मौत हो गयी। पुलिस के मुताबिक एक आरोपी की पहचान कर ली गयी है जबकि बाकी के आरोपियो की पहचान के लिए सीसीटीवी फूटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले पर कडी से कडी कार्यवाही की जायेगी।
प्रकरण अमृतसर के सुल्तानविंड रोड का है। मिल रही जानकारी के अनुसार यहां पर आभूषण निर्माता रोबिन वर्मा अपना काम करता था। रोबिन को जसबीर कंडा आभूषण बनाने का काम देता रहता था। रोबिन की पत्नी मानसी के मुताबिक सोमवार की रात जसबीर ने फोन कर रोबिन से आभूषणो ंके बनने की जानकारी ली थी उसने समय से आभूषण तैयार हो पाने पर धमकी भी दी इस पर रोबिन ने कहा कि आज मै थक गया हूं कल सुबह काम पूरा कर दे दूगां। मानसी का कहना था इसी बात पर जसबीर भडक गया ओैर अपने तीन साथियो के साथ वहा आ धमका और जबरदस्ती घर मे घुसकर रोबिन के साथ मारपीट करने लगा। जसबीर और उसके साथियो ने बच्चो के साथ उसके साथ भी मारपीट की। इसी बीच जसबीर ने अपने साथियो के साथ मिलकर रोबिन को वहा रखी तेजाब जबरदस्ती पिला दी जिससे उसकी हालत बिकडने लगी और वह लोग वहा से फरार हो गये।
मामले पर पुलिस का कहना है कि एक आरोपी की पहचान कर ली गयी है बाकी के आरोपियो की पहचान के लिए सीसीटीवी फूटेज खंगाले जा रहे है जल्द ही सभी के विरूद्व कडी कार्यवाही की जायेगी।