उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

जिला अस्पताल में जल्द उपलब्ध होगी आंख के पर्दों की बीमारियों के इलाज की सुविधा

विट्रीयो रेटिनल सर्जरी के द्वारा शीघ्र करे जाएंगे ऑपरेशन।

गोण्डा। बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय के नेत्र विभाग में शीघ्र ही आंखों के पर्दे से संबंधित पर्दे के सूजन पर्दे में खून उत्तर आना पर्दे की रोशनी कम हो जाना या पर्दे से सम्बंधित सभी प्रकार की बीमारी या परेशानी का इलाज अब किया जाएगा। इसकी जानकारी एक भेंट वार्ता के दौरान नेत्र सर्जन डॉक्टर पी के श्रीवास्तव ने दी है।

मंडल में नही है उपलब्ध अभी ये सुविधा
गौर तलब है कि सम्पूर्ण देवीपाटन मंडल में अभी विट्रीयो रेटिनल सर्जरी की सुविधा कही उपलब्ध नही है।विगत के 4 माह पूर्व जनपद गोण्डा के जिला अस्पताल नेत्र सर्जन डॉक्टर पी के श्रीवास्तव ने (एन पी सी बी) प्रोग्राम के तहत दो माह का मेडिकल विक्टरो रेटिनल सर्जरी ट्रेनिंग पूर्ण कर जिले में इस सेवा की शुरुआत किये जाने की बात कही है।

अभी कई पेंच फंसे है इसकी शुरुआत में
जिला अस्पताल में विट्रीयो रेटिनल सर्जरी की शुरुआत के लिए अभी कई पेंच फंसे है।जैसे इस सेवा के लिए ऑपरेशन व जांच में मशीनों की आवश्यकता है। मशीने जिनमे ओ सी टी,व एफ एफ ए मशीन, ऑपरेटिंग माइक्रो स्कोप, विट्रेक्ट मी मशीन, ग्रीन लेजर मशीन, की आवश्यकता है।जो कि अभी चिकित्सालय में उपलब्ध नही है।

शाशन को भेजी गयीं डिमांड
नेत्र सर्जन डॉक्टर पी के श्रीवास्तव ने इस सेवा की शुरुआत किये जाने के लिए इन मशीनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने हेतु प्रमुख अधीक्षक से मांग की है।
जिसका संज्ञान लेते हुए प्रमुख अधीक्षक ने इन मशीनों की डिमांड डी जी स्वास्थ निदेशालय लखनऊ को भेज दिया है।

क्या बोले प्रमुख अधीक्षक
बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक सर्जन डॉक्टर घनश्याम सिंह ने बताया कि जनपद के लोगो को इस सुविधा का लाभ मिले इसके लिए ट्रेनिंग कर आये चिकित्सक पी के श्रीवास्तव के मांग के अनुरूप मशीनो की डिमांड शाशन स्तर पर स्वास्थ निदेशालय डी जी कार्यालय को भेजी जा चुकी है।इस तरह की डिमांड अन्य जिलों से भी भेजी जाती है।अब बजट के अनुरूप वहां से इसकी आपूर्ति की जाएगी।कितना समय लगेगा के प्रश्न पर उन्होंने बताया कि कोई टाइम बाउंड नही है।कब तक हो जाता है यह बताना कठिन है।यह तो एम एच सी यल की तरफ से किया जाना है कब तक होगा मैं नही बता सकता।

विट्रीयो रेटिनल सर्जरी के तहत मंडल में अभी तक कोई सुविधा उपलब्ध नही है।जनपद से ही हजारो लोग प्रति वर्ष पर्दे की समस्याओं से संबंधित इलाज के लिए मेडिकल कालेज के चक्कर लगाते है।यदि यह सुविधा जिले में उपलब्ध हो जाये तो जिले से ही नही वरन मंडल के लोगो को भी इसका लाभ मिलने की पूरी संभावना है। ऐसे जनहित कार्यों के लिए स्वास्थ्य निदेशालय को भी स-समय इन मशीनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने में तत्पर्यता दिखानी चाहिए।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: