उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

शिक्षकों का शिक्षण कार्य छोड़ धरना प्रदर्शन करना सरकार के लिये शर्मनाक :- डॉ शिव शुक्ल

आठवे दिन भी जारी रहा महाविद्यालय के शिक्षकों का धरना

गोंडा ! उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक-महासंघ (फुपुक्टा) एवं डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विद्यालय महाविद्यालय शिक्षक-संघ (आक्टा) के संयुक्त आह्वान पर अपनी विभिन्न लंबित मांगों के समर्थन में श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज गोंडा के शिक्षक-संघ के सदस्यों ने आज छठवें दिन भी काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए अपराह्न में धरना-प्रदर्शन किया।

धरना-प्रदर्शन को दिशा देते हुए शिक्षा शास्त्र विभाग के अध्यक्ष पूर्व शिक्षक-संघ अध्यक्ष डॉ शिव शुक्ला ने कहा शिक्षक समाज का शिल्पकार है उसको अपना मूल कार्य शिक्षण छोड़कर विरोध-प्रदर्शन करना राज्य सरकार के लिए शर्मनाक है। सरकार को शिक्षकों की मांगों पर विचार करना चाहिए।

डॉ रेखा शर्मा ने कहा शासनादेश की विसंगति को दूर करने में राज्य सरकार को देर नहीं करना चाहिए। डॉ० चमन कौर ने धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि एक देश में एक विधान होना चाहिए कुछ सेवाओं के लिए पेंशन और कुछ सेवाओं के लिए पेंशन का ना होना दुर्भाग्यपूर्ण है।

इतिहास विभाग की अध्यक्ष डॉ अमन चंद्रा ने कहा कि 24 सूत्रीय मांग में कोई भी ऐसी मांग नहीं है जिस पर विचार कर समाधान न किया जा सके। हिंदी विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ0 जयशंकर तिवारी ने धरना को संबोधित करते हुए कहा सरकारों को शिक्षकों के प्रति उपेक्षा पूर्ण रवैया बेहद चिंतनीय है। शिक्षक को अपना काम छोड़कर याचना सरकार के समक्ष याचना करना सरकार के लिए शर्मनाक है।

धरना-प्रदर्शन को डॉ० लोहंस कुमार कल्याणी, डॉ0 नीरज यादव, डॉ0 शैलेश कुमार, शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ०शैलेन्द्र नाथ मिश्र, डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के मंत्री डॉ0 जितेन्द्र सिंह, समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ राम समुझ सिंह, अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ० दीनानाथ तिवारी, भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ रंजन शर्मा, डॉ0 अभय कुमार श्रीवास्तव, डॉ0 अवधेश कुमार वर्मा सहित अन्य शिक्षक साथियों ने संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षक संघ के मंत्री डॉ0 मंशाराम वर्मा ने कहा 24 दिसंबर 2021 को विश्वविद्यालय मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर कुलपति के माध्यम से राज्य सरकार को ज्ञापन दिया जाएगा।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: