उत्तर प्रदेश खेल गोंडा शिक्षा

नंदिनी नगर ने मारी बाज़ी, एलबीएस में आयोजित बास्केटबॉल प्रतियोगिता में मिली जीत

गोंडा। खेल तन और मन दोनों को स्वस्थ करता है। हमें अपने समाज में खेल संस्कृति का विकास करना होगा। विद्यार्थियों को अध्ययन के साथ अपने स्वास्थ्य की रक्षा करनी होगी। खेल इसका महत्त्वपूर्ण साधन है। ये बातें डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के विज्ञान परिसर में अंतरमहाविद्यालयी बास्केटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर कहीं। मार्कण्डेय शाही जिलाधिकारी गोण्डा ने उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रवींद्र कुमार ने उपस्थित समस्त अतिथियों, खिलाड़ियों, खेल मैनेजरों, प्रशिक्षकों, सेवानिवृत्त शिक्षकों का स्वागत किया। उद्घाटन अवसर पर कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से खेल-भावना के साथ प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने की उम्मीद जताई।

नंदिनी नगर महाविद्यालय नवाबगंज, डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर, रघुकुल महिला विद्यापीठ और लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय की छात्रा खिलाड़ियों से कुलपति प्रो. रवि शंकर सिंह, महाविद्यालय प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह, सचिव उमेश शाह, प्राचार्य प्रो. रवींद्र कुमार, मुख्य नियन्ता डॉ. जितेंद्र सिंह ने परिचय प्राप्त किया। शोध केंद्र के संयोजक डॉ. शैलेन्द्र नाथ मिश्र ने शंख-ध्वनि कर खेल का शुभारंभ किया।

पहला सेमीफाइनल मैच डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर और रघुकुल महिला विद्यापीठ की छात्रा खिलाड़ियों के बीच प्रारंभ हुआ, जिसमें विश्वविद्यालय परिसर की छात्राओं ने मैच जीता। इसके बाद एलबीएस कॉलेज और नंदिनी नगर कॉलेज की छात्रा खिलाड़ियों के बीच संपन्न हुए रोमांचक मैच में नंदिनी नगर कॉलेज की छात्राओं ने जीत हासिल की।

फाइनल मैच नंदिनी नगर महाविद्यालय और विश्वविद्यालय परिसर की छात्रा खिलाड़ियों के मध्य संपन्न हुआ, जिसमें नंदिनी नगर महाविद्यालय की टीम ने विश्वविद्यालय परिसर की छात्रा टीम को परास्त कर शानदार जीत हासिल की। सभी खिलाड़ियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ मैच में प्रतिभाग किया।

रोवर्स रेंजर्स प्रभारी एवं क्रीड़ा सचिव डॉ. आर. बी. एस. बघेल ने उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन किया। डॉ. बघेल ने संपन्न मैचों की लाइव कमेंट्री भी की। संजय शर्मा, डॉ. दिलीप सिंह ने प्रतियोगिताओं का पर्यवेक्षण किया। शिवकरन सिंह, राम नगीना यादव, अतुल श्रीवास्तव, राजेन्द्र प्रताप सिंह, रवि सिंह, राघवेन्द्र तिवारी, अमित निषाद ने निर्णायक के रूप में अपनी भूमिका निभाई।

एलबीएस कॉलेज में शारीरिक शिक्षा विभाग के शिक्षक डॉ. अरुण प्रताप वर्मा के देख-रेख में ये प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफ़ेसर रविशंकर सिंह एवं कार्यक्रम अध्यक्ष मार्कंडेय शाही, जिलाधिकारी गोंडा को प्रबंध समिति एवं प्राचार्य द्वारा उत्तरीय एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्य सूर्य नारायण तिवारी, संजीव कुमार, सेवानिवृत्त शिक्षकों में डॉ. पी. एन. लाल श्रीवास्तव, डॉ. शेर बहादुर सिंह, सेवानिवृत्त सदस्य, उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग, डॉ. ओंकार पाठक, सेवानिवृत्त मुख्य नियंता, डॉ. माता प्रसाद सिंह, सेवानिवृत्त क्रीड़ा शिक्षक, डॉ. जी. एल. प्रजापति, अर्थशास्त्र विभाग ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

उद्घाटन कार्यक्रम में शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र नाथ मिश्र, मंत्री डॉ. मंशाराम वर्मा, डॉ. संजय पांडेय, डॉ. शिवशरण शुक्ल, डॉ. श्रवण श्रीवास्तव, डॉ. श्याम बहादुर सिंह, डॉ. मुकुल सिन्हा, डॉ. अमन चंद्रा, डॉ. चमन कौर, डॉ. शरद चंद्र मिश्र, डॉ. रंजन शर्मा, डॉ. रेखा शर्मा, डॉ. राजीव अग्रवाल, डॉ. जय शंकर तिवारी, मनीष शर्मा, डॉ. शिशिर त्रिपाठी, डॉ. पुष्यमित्र मिश्र, डॉ. अशोक यादव, लोहंस कल्याणी, डॉ. अवधेश वर्मा, डॉ. ओम प्रकाश यादव, डॉ. ममता शर्मा, डॉ. दिलीप शुक्ल, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ. ममता शुक्ला, अर्जुन वर्मा, शरद पाठक, शोभाराम सहित कॉलेज के अधिकांश शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर आयोजन में सहयोग दिया।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: