शाखा प्रबंधक पर पीड़ित ने लगाया है धोखाधड़ी का आरोप
(अतुल श्रीवास्तव)
कटरा बाजार ( गोण्डा) ! ज्ञात हो कि मामला कटरा क्षेत्र के तिलका के शाखा प्रबंधक इलाहाबाद बैंक तत्कालीन इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक पर लगाए गए आरोप का है
पीड़ित बताते हैं कि तत्कालीन शाखा प्रबंधक ने 15-10-19को पीड़ित के पिता गिरवर दयाल मिश्रा खाता संख्या 5050 1954 648 से तत्कालीन शाखा प्रबंधक व मौजूदा लोगों की मिलीभगत से उक्त खाते से बड़ी चालाकी से ₹235000 निकाल लिए जिसकी जानकारी होने पर जब पीड़ित के पुत्र चंद्र प्रकाश ने जब मामले की सूचना संबंधित विभाग व पुलिस अधीक्षक को दी तो तमाम दौड़ धूप के बाद पीडित के मुताबिक जैसे-तैसे एस पी ग़ोण्डा ने दिनांक 9-11-21को थानाध्यक्ष कटरा को आदेशित किया कि उपरोक्त मामले में जांच करते हुए प्राथमिकी दर्ज होने का आदेश सुना दिया जिसे ताक पर रखते हुए थाना कटरा के थानाध्यक्ष भी शायद तत्कालीन शाखा प्रबंधक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने में आनाकानी कर रहे है जिससे जहां एक तरफ पीड़ित व उसके परिजनों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वहीं मानसिक आर्थिक व शारीरिक उत्पीड़न झेल रहे पीड़ित परिवार को नहीं मिल पा रहा स्थानीय प्रशासन व संबंधित बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग।