अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

औषधि लाइसेंस निर्गमन की शिकायतों की हो रही जांच, आप यहां दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत

गोण्डा ! मुख्य राजस्व अधिकारी जयनाथ यादव ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि सहायक आयुक्त औषधि, देवीपाटन मंडल, गोंडा एवं औषधि निरीक्षक, गोंडा के स्तर से लाइसेंस निर्गत की जाने की प्रक्रिया एवं उनसे संबंधित शिकायतों की जांच की जा रही है। जांच मुख्य राजस्व अधिकारी, गोंडा एवं नगर मजिस्ट्रेट, गोंडा द्वारा संयुक्त रुप से की जा रही है।

इस संबंध में कोई भी क्षुब्ध व्यक्ति एवं शिकायतकर्ता जिसने पूर्व में शिकायत की है तथा निस्तारण से संतुष्ट नहीं है, तो साक्ष्य एवं तथ्यों के साथ मुख्य राजस्व अधिकारी गोंडा के कार्यालय में आगामी 28 दिसंबर, 2021 तक शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: