अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

उपनिबंधक पर दर्ज होगी प्राथमिकी, बिना विधिक प्रक्रिया के करा दिया था मूक बधिर के जमीन का बैनामा

गोण्डा ! जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने मुकबधिरों की सम्पत्तियों का गलत तरीके से बैनामे करा लिए जाने की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जनपद के सभी उप निबन्धकों को कड़ी चेतावनी जारी की है।

जिलाधिकारी ने इस सम्बन्ध में सभी उपनिबन्धकों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा है कि यह संज्ञान में आ रहा है कि मूक बधिर के बैनामे बिना विधिक प्रक्रियाओं का अनुपालन सुनिश्चित कराए ही कराए जा रहे हैं। सम्पूर्ण समाधान दिवस व अन्य माध्यमों से इस सम्बन्ध में शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही हैं। इसलिए सभी उपनिबन्धक मूक बधिरों के बैनामे विधिवत परीक्षण के बाद ही करें अन्यथा बिना विधिक प्रक्रिया के विलेख होने पर उपनिबन्धक सहित अन्य संलिप्त कर्मियों के साथ-साथ विलेख तैयारकर्ता तथा पक्षकारों के विरूद्ध भी गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराकर जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: