गोण्डा ! देश व प्रदेश में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे लोग सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें, हाथ को बार-बार सैनीटाइज करते रहें तथा मास्क का प्रयोग जरूर शुरू कर दें।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड के केसेज प्रदेश व देश में तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए आवश्यक है कि हम लोग पहले से सतर्क रहें व सावधानी बरतें ताकि जनपदवासी कोविड के संक्रमण से बचे रहें। उन्होंने कहा कि जनपद वर्तमान में कोरोना मुक्त है, फिर भी प्रदेश के कई जिलों में कोविड के नए केसेज आए हैं। इसलिए यह नितान्त आवश्यक है कि लोग मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें जिससे कोरोना की संभावित लहर से बचा जा सके।
उन्होंने यह भी अपील की है कि जनपद के ऐसे व्यक्ति जिन्होंने कतिपय कारणों से कोविड की प्रथम अथवा द्वितीय डोज नहीं लगवाई है वे हर हाल में अपने निकटतम सीएचसी अथवा जिला अस्पताल में जाकर कोविड का टीका लगवा लें। उन्होंने आग्रह किया है कि स्वयं भी सुरक्षित रहें, अपने-अपनों को भी सुरक्षित रखें एवं अपने परिवारीजनों एवं पास-पड़ोसियों को भी सुरक्षित रखें।