मेरठ के कुख्यात कबाड कारोबार पर था हाजी ब्रदर्स का कब्जा, कई राज्यों मे फैला था हाजियों के काले कारोबार का जाल
मेरठ। जिले के सोती गंज मे स्थापित चोरी के वाहनो ंके काले कारोबार के किंग हाजी गल्ला और हाजी इकबाल पर भी योगी आदित्यनाथ का ंबुलडोजर चल गया है। बताते चलें मेरठ पुलिस की इस बडी कार्यवाही में हाजी ब्रदर्स के अवैध काले कारोबार से जुडे लगभग पचास लाख की सम्पत्ति को पुलिस ने अपने कब्जें म ेले लिया है। बताया जा रहा है इस सम्पत्ति मे हाजी गल्ला के दो मकान तथा एक गोदाम बताये जा रहे है इतना ही नही हाजी इकबाल ने वक्फ की करोडों की सम्पत् िपर भी कब्जा कर रखा था जिसे भी पुलिस मुक्त कराने की कार्यवाही कर रही है।
बताते चलें कि देश के कई प्रदेशों में फैले चोरी के वाहनो के काले कारोबार का माफिया हाजी गल्ला अपने नेटवर्क के जरिये वाहनो को मेरठ मे लाकर उन्हे आनन फानन मे काट कर कबाड के हवाले कर देता था। इतना ही नही बताया तो यह भी जा रहा था कि कबाड हो चुकी गाडियो के चेसिस नम्बर और रजिस्ट्ेशन नम्बरो का भी प्रयोग चोरी की गाडियो को नम्बर एक का करने मे भी प्रयोग किया जाता था।
पिछले कई दिनो ंसे चल रही मेरठ पुलिस की इस कार्यवाही में हाजी गल्ला तथा उसके भाई हाजी इकबाल की लगभग पचास करोड की सम्पत्तियों का पता चला जिन्हे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
पुलिस की इस जब्ती कार्यवाही में हाजी गल्ला के कई मकान तथा एक बडा गोदाम जब्त किया गया है जिनकी कीमत लगभग पैतीस करोड रूप्ये बतायी जा रही है। मेरठ के वक्फ बोर्ड की शिकायत पर पुलिस ने उसके कब्जे मे वक्फ की पाचं करोड की कीमत की सम्पत्ति को भी छुडाने का प्रयास तेज कर दिया है। मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस की इस कार्यवाही मे उसने हाजी ब्रदर्स के पास से चोरी क ेपाच सोै वाहनो को भी बरामद किया है। चोरी के वाहनो के इस काले कारोबार में हाजी गल्ला, हाजी इकबाल सहित इकबाल के बेटों अफजाल तथा अबरार का भी नाम सामने आ रहा है।
सूत्रों की माने तो हाजी गल्ला के इस कारोबार से कमाये गये काली कमाई से उत्तर प्रदेश ही नही बल्कि उत्तराखंड, पंजाब सहित अन्य कई पे्रदेशो मे कई कारेाबार स्थापित किये गये है जिनकी कीमत भी कई करोडों मे बतायी जा रही है। इन कारोबार मे होटल के साथ साथ अन्य कई धंधे भी शामिल हैं। पुलिस की इस कार्यवाही मे उनके साथ जीएटी की कई टीमें भी लगी है। पुलिस की माने तो गल्ला की लगभग 100 करोड की सम्पत्ति के पंजाब में होने की भी जानकारी मिली है उसे भी जब्त करने की कार्यवाही की जा रही है।
You must be logged in to post a comment.