लखनउ। यदि आपके खाते ंमें अचानक बिना आपकी जानकारी के करोडों रूप्ये आ जाये तो यकीनन आप चैक जायेगें और यदि इमानदार है तो तुरतं इसकी जानकारी सम्बधिंत बैक को देगे या फिर बेईमान है तो तुंरत उसका लाभ उठाने का पूरा प्रयास करेगें। इस मामले मे भी ऐसा ही हुआ, अचानक आये अप्रत्याशित पैसे से बौखलाये इस व्यक्ति ने मांत्र चार दिन मे करोडों की खरीदारी कर डाली। मामले की जानकारी पुलिस को मिलने पर उसने आरोपी को गिरफतार करने के साथ ही उसके पास से मिले लाखो ंरूप्ये भी बरामद कर लिए है।
मामला अपने आप मे अनोखा और हैरान करने वाला है। मिल रही जानकारी के अनुसार राजधानी के कंचनपुर निवासी किसान करण शर्मा का खाता सेन्ट्ल बैक मे संचालित है। बताया जा रहा है विगत 17 दिसम्बर को उसके खातें का शेष मात्र 1983 रूप्ये था। 19 दिसम्बर को उसने खरीदारी के समय अपने कार्ड का प्रयोग किया। बताया जा रहा है भुगतान की राशि उसके खाते मे पडी राशि से कुछ ज्यादा थी, ओर भुूगतान सफल हो गया। भुगतान के सफल होते ही करण चैक गया और उसने चेक करने के लिए कुछ और खरीदारी की जिसका भी भुगतान सफल हो गया फिर क्या था उसने अपनी जरूरत ओैर कुछ गैर जरूरी सामान भी खरीद लिए और उन्हे लेकर घर पहुचा।
भारी सामान के साथ घर पहुचे करण ने जब सारा वाकया अपनी पत्नी आचंल को बताया तो उसने एक गाडी और अपने लिए आभूषणों की मांग कर डाली जिस पर करण ने बैक को सूचना देने की जरूरत न समझते हुए गाडी और पत्नी के लिए कुछ आभूषणों की भी खरीद कर डाली। बताया जा रहा है करण ने मात्र चार दिनो में खाते से 76 लाख 20 हजार की खरीद कर डाली। चार दिनों बाद जब बैंक को जब इस बात का पता चला कि इस ग्राहक का कार्ड बैकं के सर्वर से जुड गया है तो आनन फानन में करण का खाता सीज करते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए करण तथा आंचल को गिरफतार कर लिया।