गोण्डा ! मां-बाप के प्यार से वंचित लावारिस 3 माह 07 दिन की अबोध बच्ची सुन्दरी को शुक्रवार को मां-बाप का साया मिल गया। जिला बाल संरक्षण इकाई के सार्थक प्रयासों सेे तमिलनाडु प्रांत के तिरूतपुर जनपद के फौजी दम्पति ने सुन्दरी को गोद ले लिया। तमिलनाडु प्रान्त निवासी मध्य प्रदेश के जनपद भोपाल में भारतीय सेना मेें तैनात फौजी टी0 बाबू व उनकी पत्नी सुबवती ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर बच्ची को गोद ले लिया।
जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने कलेक्ट्रेट में बतौर अध्यक्ष जिला बाल संरक्षण इकाई बच्ची को अपने हाथों से सौंपा। इस सम्बन्ध में जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष सोनी ने बताया कि यह बच्ची सितम्बर महीने में जनपद के खरगूपुर थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में पाई गई थी जिसे बाल संरक्षण समिति द्वारा बाल संरक्षण इकाई में देखभाल के लिए संरक्षित कराया गया था। उन्होंने कानून प्रक्रिया को पूर्ण कराते हुए बच्ची को सौंपा गया है।
जिलाधिकारी ने इस अवसर दर फौजी दम्पति को नेक कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि वे इस बच्ची की अच्छे से देखभाल करने के साथ ही उसे पढ़ा लिखाकर एक योग्य नागरिक बनाने का काम करेगें। फौजी दम्पत्ति द्वारा जिलाधिकारी का धन्यवाद व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर सीडीओ शशांक त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष सोनी, सदस्य उपेन्द्र श्रीवास्तव, दत्तक ग्रहण अभिकरण की स्टाफ आंचल गुप्ता, निरीक्षक प्रदीप जायसवाल तथा मनोज उपाध्याय उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.