उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

आशा बहनों को मिले स्मार्टफोन, मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

सेवानिवृत्त हो रहे एसआईसी को दी भावभीनी विदाई

गोण्डा ! शुक्रवार को जिले की 06 आशा बहनों को प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ में तथा जिला स्तर पर जिला अस्पताल में प्रत्येक ब्लाक की 02-02 तथा नगर क्षेत्र की 02 आशाओं बहनों सहित 34 बहनों को संांकेतिक तौर स्मार्ट फोन का वितरण किया गया।

जिला स्तर पर मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के लखनऊ से उद्बोधन के सजीव प्रसारण के बाद विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र तथा जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने 34 आशा बहुओं को स्मार्ट फोन प्रदान किया।

इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय भाषण में विधायक सदर ने कहा कि आशा बहनों को आधुनिक बनाने और तकनीक से जोड़ने का मुख्यमंत्र का सपना आज साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि आश बहनें स्वास्थ्य विभाग की सबसे अहम कड़ी और रीढ़ की हड्डी हैं, क्योंकि स्वास्थ्य योजनाओं एवं सेवाओं को घर-घर पहुंचाने का काम आशा बहनें ही करती हैं।  उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान जिस तरह से आशा बहनों से काम किया वह निश्चित ही प्रशंसनीय हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है। संसाधनों को अपग्रेड करने के साथ ही बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने आशा बहनों से अपील की कि वे सब पूरे मनोयोग से स्वास्थ्य सेवाओं में लग जाएं तथा ऐसा काम करें कि गोण्डा माॅडल की प्रदेश में चर्चा हो।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने आशा बहनों को बधाई व शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह स्मार्टफोन आशा बहनों के काम को आसान करने में मददगार साबित होगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने व तकनीक से जोड़ने की पहल के रूप में आशा बहनों को स्मार्ट फोन प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में 3083 आशाओं के सापेक्ष 1025 स्मार्ट फोन नहली खेेप में प्राप्त हुए हैं जिनका वितरण ब्लाक स्तर पर कराया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त हा रहे जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डा0 घनश्याम सिंह को सभी अतिथियों व अधिकारियों ने भावभनी विदाई दी तथा उनसे अपील की कि वे सेवानिवृत्त होने के बाद भी जनता को स्वास्थ्य सेवा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग से जुड़े रहेगें। सीएमओ डा0 आर0एस0 केसरी ने अतिथियों को आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन विजयकान्त शुक्ला ने किया।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी, एसीएमओ डा0 ए0पी0 सिंह, डा0 जय गोविन्द, जिला अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी सहित अन्य स्टाफ व आशा बहनें उपस्थित रहीं।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: