गोण्डा ! जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव ने बताया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों के मध्य निःशुल्क खाद्यान्न वितरण की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2021 से बढ़ाकर आगामी 02 जनवरी व 03 जनवरी 2022 कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि उचित दर विक्रेताओं द्वारा प्रदेश के जनपदों में समस्त कार्डधारकों को कतिपय कारणों से निःशुल्क खाद्यान्न वितरण नहीं हो सका है जिसके दृष्टिगत शासन से वितरण की तिथि 31 दिसंबर 2021 से बढ़ाकर जनवरी 2022 की 02 जनवरी व 03 जनवरी को वितरण दिवस निर्धारित किया गया है। उन्होंने जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को सख्त निर्देश जारी किए है कि छूटे हुए कार्डधारकों को निर्धारित तिथियों में निःशुल्क खाद्यान्न ई-पाॅश मशीन से वितरित करना सुनिश्चित करें।