कक्षा 10 तक समस्त शैक्षिक संस्थान/आंगनवाड़ी केंद्र/कस्तूरबा विद्यालय 16 जनवरी तक बंद रहेंगे
जारी रहेगा कोविड टीकाकरण
गोण्डा ! जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने बताया है की कोरोनावायरस की रोकथाम के दृष्टिगत कक्षा 10 तक की सभी शैक्षणिक संस्थान आगामी 16 जनवरी तक पूर्णतया बंद रहेंगे, परंतु शैक्षणिक संस्थानों द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखी जाएंगी। कक्षा 11 एवं 12 की ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी एवं 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के छात्रों को विद्यालय में कैंप लगाकर टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
छात्रों को विद्यालय आने की अनुमति होगी। इसी प्रकार जनपद के सभी आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों को पोषाहार सामग्री उनके आवास पर उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय भी बंद रहेंगे टीकाकरण के लिए विद्यालय खुले रहेंगे, यहां पर बच्चों का टीकाकरण कराया जाएगा।