जनप्रतिनिधियों ने ऑक्सीजन प्लांट स्थापना हेतु अपनी निधि से दिए ढाई करोड़
गोण्डा ! तेजी से बढ़ रहे कोविड संक्रमण के बीच जिले में जनप्रतिनिधियों ने जनपदवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। जिले में सांसद, विधायक व विधान परिषद सदस्यों ने अपनी निधि से ढाई करोड़ रूपए कर आर्थिक मदद देकर जिला अस्पताल में 1500 एलपीएम क्षमता का एक और आॅक्सीजन प्लांट स्थापित कराया है जिसका लोकार्पण शुक्रवार को किया गया।
जनप्रतिनिधियों, डीएम व सीडीओ अधिकारियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर जिला अस्पताल में आॅक्सीजन प्लांट एवं पाइप लाइन जनपदवासियों की सेवा मंे सौंपा। इस अवसर पर विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह ने कहा कि कोविड की पहली लहर के समय हमारे जनपद में आक्सीजन उत्पादन की क्षमता मात्र 167 एलपीएम थी परन्तु आज सरकार व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जिला में 3800 एलपीएम आक्सीजन की उत्पादन क्षमता हासिल हो चुकी है। इसके साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में भी 3800 एलपीएम की क्षमता उपलब्ध हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने में आज हम पूरी तरह सक्षम हो चुके हैं। सरकार द्वारा कोविड नियंत्रण को लेकर युद्धस्तर पर किए गया प्रयासों का नतीजा है कि आज जिले मे आॅक्सीजन सहित अन्य संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता है। उन्होंने कहा कि आक्सीजन प्लांट कोविड से लड़ने में हमें ताकत देने का काम करेगें।
मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि आक्सीजन प्लांट की स्थापना हेतु सांसद गोण्डा द्वारा 25 लाख, सांसद कैसरगंज द्वारा 25 लाख रूपए, विधायक मनकापुर/समाज कल्याण मंत्री द्वारा 35 लाख रूपए, विधायक कटरा बाजार लाख रूपए, विधायक गौरा द्वारा लाख रूपए, विधायक करनैलगंज द्वारा 25 लाख रूपए, विधायक तरबगंज द्वारा 30 लाख रूपए, विधायक मेहनौन द्वारा 30 लाख रूपए तथा एमएलसी रणविजय सिंह द्वारा 30 लाख रूपए की आर्थिक मदद अपनी निधि से दी गई है जिसके परिणाम स्वरूप 1500 एलपीएम के अतिरिक्त आॅक्सीजन प्लांट की स्थापना की जा सकी है। इस अवसर पर उन्होंने जनसामान्य से अपील किया कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन अपने व अपने परिजनों तथा शुभ चिंतकों की खातिर जरूर करें। मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, विधायक मेहनौन विनय कुमार द्विवेदी, सांसद गोण्डा के प्रतिनिधि रमा शंकर मिश्रा, सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि संजीव, विधायक तरबगंज के प्रतिनिधि विनोद कुमार पाण्डेय, विधायक कटरा बाजार बावन सिंह के बेटे वैभव सिंह, सीएमओ डा0 आर0एस0 केसरी, प्रमुख अधीक्षक डा0 एस0के0 रावत, डीडीओ दिनकर विद्यार्थी, डीसी मनरेगा संत कुमार, डाॅ0 अनिल वर्मा सहित अन्य गणमान्य व अधिकारी उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.