मुजफफरनगर। यू ंतो बहुजन समाज पार्टी पर टिकट बेचने का आरोप काफी समय से लगता आ रहा है लेकिन इस तरह का आरोप कि किसी नेता से पैसे वसूलने के बाद भी उसे टिकट न देकर किसी ओर को दे दिया गया हो यह बात पहल बार सामने आ रही है। कुछ इसी तरह का आरोप बहुजन समाज पार्टी के इस नेता ने फूटफूट कर रोते हुए पार्टी नेताओ ंपर लगाया है।
हैरान करने वाला यह मामला जिले के बहुजन समाज पार्टी नेता अरशद राणा ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर लगाया है। इतना ही नही अरशद राणा ने इस मामले की शिकातय पुलिस से भी की है। बहुजन समाज पार्टी के पश्चिमी यूपी प्रभारी शमशुद्वीन राइनी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए अरशद राणा ने कहा है कि उससे पार्टी के नेताओं ने टिकट के बदले तीन लाख से भी अधिक रूप्यों की मांग की गयी थी जिसमे से उसने 67 लाख रूप्ये पश्चिम युपी प्रभारी शमश्ुाुद्वीन राइनी को दिये भी थे लेकिन जब टिकट की बारी आयी तो वह किसी और को दे दिया गया।
अपने साथ किये गये इस धोखेधडी से आहत अरशद ने फूट फूटकर रोते हुए बताया कि उन्हें प्रदेश की योगी सरकार और कानून पर पूरा भरोसा है ओर उन्हे न्याय जरूर मिलेगा। अरशद ने इस मामले में पश्चिम यूपी प्रभारी शमशुद्वीन राइनी के विरूद्व थाने मे तहरीर भी दी है। मामले पर बात करते हुए अरशद ने यह भी कहा कि यदि उसे न्याय नही मिला तो वह आत्मदाह करेन को विवश होगा।