कर्नाटक राजनीति

डूब रही कांग्रेस, पार्टी के इस बडे नेता ने अपनी ही पार्टी पर उठाया सवाल, पार्टी छोडने के दिये संकेत

Written by Vaarta Desk

बेंगलौर (कनार्टक)। पूरे देश मे जहां कांग्रेस हासिये पर जाती दिख रही है वही जिन प्रदेशों मे उसकी पकड मजबूत थी वहा भी वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी उसे लगातार कमजोर करती जा रही है। विगत में उसके कई वरिष्ठ नेताअेा ने पार्टी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए पार्टी से किनारा कर लिया और अब इसी कडीं मे ंपदेश के एक वरिष्ठ नेता ने भी पार्टी की नीतियों पर प्रहार करते हुए पार्टी छोडने के संकेत दे दिये है। इतना ही नही उन्होनें यहां तक कह दिया है कि पार्टी अब डूब रही है।

प्रकरण कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चांद महल इब्राहिम से जूडा हुआ है। पार्टी की नीतियो से बुरी तरह से नाराज चल रहे इब्राहिम ने अपनी भडास निकालते हुए कहा कि प्रदेश मे पार्टी डूब रही है, अब हम कर्नाटक फसर््ट की अवधारणा को देख रहे है हम कर्नाटक में एक अच्छी सरकार लायेगें। उन्होनें पार्टी से किनारा करने के संकेत देते हुए यह भी कहा कि मेैं देवगौडा, ममता बनर्जी और अखिलेख यादव के साथ सम्पर्क मे हूं, मैने केन्द्र मे भी काम किया है। हमे अपने शुभचिन्तकों से इस पर चर्चा करनी है मैं आगामी दस दिन मे ंकोई न कोई फैसला ले लूगा।

एक सवाल के जवाब में इब्राहिम ने कहा कि प्रदेश मे जब पार्टी की संख्या 120 से 80 पर आ गयी तो मैने बात की। आज फिर कह रहा हूं यहां भी वेैसा ही होगा जैसा तमिलनाडू, आन्द्र प्रदेश, तेलंगाना मे हुआ, कांग्रेस अपने गलत फैसलों का खामियाजा भुगत रही है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: