चार महिलाओं सहित छह गिरफतार, दुष्कर्म के आरोपी अभी भी है फरार
नयी दिल्ली। देश की राजधानी सहित रेप कैपिटल का खिताब पा चुकी दिल्ली मे आये दिन हैरान करने वाले विभित्स अपराधों की खबरे सामने आ रही है। ताजा मामला तो पिछले सभी विभित्सताओ को पार कर सामने आया हेैं। अब इसे गलतफहमी कहा जाये या फिर कुछ और, अपने बेटे की मौत का जिम्मेदार एक महिला को मानते हुए आरोपियो ंने महिला को पहले तो अगवा किया फिर उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म के कारनामे को अंजाम देने के साथ ही उसका मूंह काला कर गावं की गलियों मे घुमाया गया। हैरानी की बात तो यह है कि इस हैरान करने वाली घटना की सूत्रधार एक दो नही बल्कि चार चार महिलाये ही रही। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही करते हुए चार महिलाओ ंसहित छह को गिरफतार भी कर लिया है लेकिन दुष्कर्म के आरोपी अभी भी पुलिस की पकड से दूर है।
घटना की शुरूआत चार वर्ष पहले उस समय हुयी जब कस्तूरबा नगर क्षेत्र की रहने वाली एक 16 वर्षीय युवती की दोस्ती एक 12 वर्ष के किशोर से हो गयी थी। कुछ समय बाद युवती के परिजनो ंने युवती की शादी कही और करा दी। षादी के बाद युवती ने किशोर से मिलना जुलना बन्द कर दिया और उसे मिलने से मना भी कर दिया। युवती की शादी और उससे न मिल पाने से परेशान किशोर ने ट्ेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। इस घटना के बाद से ही किशोर के परिजन युवती को अपने बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार मानने लगे और युवती के साथ ही उसके परिवार को भी तरह तरह से परेशान करने लगा।
किशोर के परिजनो से बचने के लिए युवती अपने पति के साथ छिपकर कडकडडूमा गांव मे रहने लगी। बताया जा रहा है विगत मंगलवार को युवती की बहन जब अपने बहन से्र मिलने के लिए घर से निकली तो किशोर के परिवार की कुछ महिलाये और पुरूष उसके पीछे लग गये और और युवती के घर तक जा पहुचें। जहां उन्होनें युवत को अगवा कर उसके साथ गैगरेप किया फिर उसके बाल काटकर उसका मूहं काला किया और उसे पूरे गांव मे ंघुमाया। हैरानी की बात तो यह है कि जब उसका सामूहिम दुष्कर्म किया जा रहा था तो उसे किस तरह से ज्यादा से ज्यादा परेशानी हो इसके तरीके आरोपी महिलाऐं दुष्कर्मियो को बता रही थी।
घटना की जानकारी युवती के पति को मिलने पर उसने पुलिस की सहायता ली ओर घटना की जानकारी दी। मामल ेपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी चार महिलाओं सहित दो पुरूषों को गिरफतार कर लिया है लेकिन दुष्कर्म के आरोपी अभी भी फरार चल रहे है।
You must be logged in to post a comment.