Gonda ! सोमवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में मतदाता दिवस के अवसर पर एक पोेस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में महाविद्यलाय की 8 छात्राओं शिखा, नन्दनी, प्रिया चौधरी, निदा आफरीन, जरीन फातिमा, शबाना बानो, प्राची शर्मा एवं पुष्पा तिवारी ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम विजेता बी0ए0 प्रथम वर्ष की प्रिया चौधरी, द्वितीय विजेता बी0 ए0 तृतीय वर्ष की नन्दिनी एवं तृतीय विजेता बी0 ए0ं तृतीय वर्ष की जरीन फातिमा रही। निर्णायक मण्डल में डा0 नीलम छाबड़ा एवं डा0 हरप्रीत कौर सम्मिलित रहीं। पुरूष्कार वितरण महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव डा0 दीपेन सिन्हा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र की शिक्षिका अनु उपाध्याय, नीतू मिश्रा एवं छात्र परिषद की उपकप्तान पलक मित्तल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय की प्रचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव, व्यवस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत, डा0 सीमा श्रीवास्तव, डा0 आशू त्रिपाठी, गीता श्रीवास्तव, डा0 मौसमी सिंह आदि उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.