उत्तर प्रदेश गोंडा धर्म

गायत्री शक्तिपीठ का महायज्ञ, शतप्रतिशत मतदान के लिये भी किया गया प्रेरित

गोण्डा ! गायत्री शक्तिपीठ के द्वितीय वर्षगांठ पर आयोजित देव परिवार विस्तार 24 कुंडली गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ राष्ट्र को समर्थन सशक्त व समृद्ध बनाने हेतु महान आध्यात्मिक प्रयोग के रूप में क्रांति उपवन में मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित पूर्व सांसद श्रीमती केतकी सिंह द्वारा कलश पूजन व गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित ज्ञान गंगा के सदग्रंथों का पूजन किया गया । कलश यात्रा में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया श्रीमती वंदना गुप्ता ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा देव संस्कृति की स्थापना गुरुदेव के संकल्प के रूप में भारत को पुनः विश्व गुरु के रूप में स्थापित करने के लिए नारी शक्ति के माध्यम से 21वीं सदी उज्जवल भविष्य की घोषणा साकार दिखाई देती है नारी शक्ति का यह समूह इस बात का प्रमाण है नारी शक्ति के जागरण से ही विश्व की व्यवस्था बदली जा सकती है साथ ही साथ सभी महिलाओं को आगामी लोकतंत्र के पर्व 27 फरवरी को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए भी प्रेरित किया

लार्ड कृष्णा अकैडमी के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता के पोस्टर भी कलश यात्रा में शामिल किए गए पहले मतदान फिर जलपान ,मतदान हमारा धर्म भी कर्तव्य भी, उज्जवल भविष्य के लिए वोट अवश्य करें, नारी का असली सिंगार सादा जीवन उच्च विचार, साथ ही साथ नशा मुक्ति जन जागरण हेतु नारे लगाए गए ।

गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक राम तेज मिश्रा ने कलर्स धारी नारी शक्तियों का पूजन करते हुए कहां कि विचारों के माध्यम से ही मनुष्य के जीवन में परिवर्तन लाया जा सकता है गुरुदेव वेद मूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के कृपा पात्र शांतिकुंज हरिद्वार से डोली प्रमुख के रूप में विश्व विख्यात कथा वाचक श्याम बिहारी दुबे का उद्बोधन सायं कालीन कथा में सभी को प्राप्त होगा । अमृत ज्ञान की गंगा का श्रवण कर अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु सायंकाल 5:00 बजे से दिनांक 15 फरवरी से 18 फरवरी तक कथा के आयोजन में सभी का भाव भरा आमंत्रण है ,

यज्ञ स्थल पर युवा प्रकोष्ठ के संयोजक भूपेंद्र प्रकाश आर्य वाह श्रीमती अंशु आर्य ने मुख्य अतिथि केतकी सिंह को सदग्रंथ भेंट कर उनका सामान किया , उज्जवल भविष्य संकल्पना के साथ के साथ देव पूजन के माध्यम से कल प्रातः 8:00 बजे से गायत्री महायज्ञ का आयोजन निर्धारित है जिसमें सभी की उपस्थिति है प्रार्थनीय है आने वाली पीढ़ी को सबसे संस्कारित करने के लिए आप सभी का गायत्री शक्तिपीठ गोंडा में आवाहन है । यज्ञ स्थल गायत्री शक्तिपीठ निकट सिविल लाइन कचहरी रोड निकट अंबेडकर चौराहा कि परिसर की व्यवस्था को देखकर यह प्रतीत होता है कि सभी गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं पूर्ण उर्जा लगाकर कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया । कलश पूजन के उपरांत सभी को प्रसाद वितरित कर सायं कालीन सभा में सम्मिलित होने का आवाहन किया गया सहयोग के लिए सभी अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राहुल देव शास्त्री, मनीष मिश्रा ,राम सोज सिंह ,बीएल शुक्ला जी जयकरण तिवारी, प्रेम चंद श्रीवास्तव ,पुरुषोत्तम तिवारी, गायत्री पांडे, मंजू पांडे सावित्री देवी, किरण मिश्रा, हेमा गुप्ता ,रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष जसपाल सलूजा, रामचंद्र, अशोक गुप्ता, चंदन आर्य आदि ने प्रमुख योगदान दिया ।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: