उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

एलबीएस कॉलेज के हिंदी विभाग ने बनाया कीर्तिमान, राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में चार विद्यार्थियों ने प्राप्त की सफलता

जेआरएफ एवं नेट उत्तीर्ण खुशबू सिंह ने बनाया रिकार्ड

गोंडा। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के हिंदी विभाग ने कई विश्वविद्यालयों के हिंदी विभागों को पीछे छोड़ते हुए कीर्तिमान बनाया है। बताते चलें कि बीते दिनों नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित यूजीसी की कनिष्ठ शोध अध्येतावृत्ति और राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट, जे आर एफ) में महाविद्यालय से परास्नातक कर चुकी हिंदी विषय की छात्रा खुशबू सिंह ने जेआरएफ तथा नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर महाविद्यालय सहित जनपद का मान बढ़ाया है।

इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में हिंदी विषय से परास्नातक-स्नातक कर चुके मनीष यादव, दीपक तिवारी और प्रदीप यादव ने नेट परीक्षा पास कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है।

ये उपलब्धियां इसलिए भी महत्त्वपूर्ण हैं, क्योंकि ये सभी विद्यार्थी ग्रामीण पृष्ठभूमि और साधारण परिवार से हैं। इन चारों विद्यार्थियों ने इस परीक्षा-परिणाम से प्रमाणित कर दिया है कि इनमें देश के किसी भी विश्वविद्यालय या महाविद्यालय में हिंदी के असिस्टेंट प्रोफेसर होने की योग्यता है।

पढ़ाई और व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास के मामले में एलबीएस कॉलेज की एक पहचान रही है। महाविद्यालय के जिन विभागों का ट्रैक रिकार्ड शीर्ष पर है उनमें हिंदी विभाग प्रमुख है। इन विद्यार्थियों ने इस सफलता के लिए मुक्त कंठ से अपने गुरुजनों, माता-पिता एवं महाविद्यालय के अकादमिक वातावरण को श्रेय दिया है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रवीन्द्र कुमार पांडेय और मुख्य नियन्ता डॉ. जितेंद्र सिंह ने सफल छात्र-छात्राओं सहित हिंदी विभाग के शिक्षकोंको बधाई दी।
हिंदी विभाग के अध्यक्ष एवं एसोशिएट प्रोफेसर डॉ. शैलेन्द्र नाथ मिश्र, एसोशिएट प्रोफेसर डॉ जय शंकर तिवारी, असिस्टेंट प्रोफेसर पवन कुमार सिंह, डॉ. मुक्ता टंडन, दीप्ति गुप्ता ने विभाग के सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: