मनसिक बिमारी से ग्रस्त महिला को पुलिस ने किया गिरफतार
खोवाई (त्रिपुरा)। कोई पत्नी अपने पति का ही सिर अपने हाथों से काट सकती है, इतना ही नही वह सिर को काटकर उसे बोरी मे भरकर अपने ही घर के मन्दिर मे चढा भी सकती है। आपकों यकीन नही होगा, लेकिन यह सच है, हालाकि पुलिस ने शिकायत मिलते ही वहां पर मानसिक बीमारी से ग्रस्त बतायी जा रही आरोपी पत्नी को गिरफतार कर लिया है।
अपने आप मे हैरान करने वाली यह घटना प्रदेश के खोवाई जिले की है। मिल रही जानकारी के अनुसार यहां की एक महिला ने रात मे ंसोते समय अपने पति का सिर काट कर सिर को घर के ही मन्दिर मे चढा दिया। दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार को भरणपोषण करने वाले रविन्द्र अपनी पत्नी तथा दो बेटो के साथ यहां रहेते थे। घटना शनिवार की है, रविन्द्र के बेटे के अनुसार शुक्रवार की रात हम सभी ने खाना खाया और सोने चले गये, अचानक रात को जब नींद खुली तो मां हमारे बिस्तर के पास खडी थी और उनके हाथ मे एक धारदार हथियार था जो खून से पूरी तरह से सना हुआ था, पास मे ही लेटे पिता की ओर देखा तो उनका सिर अपने धड से गायब था। बुरी तरह से आतंकित होकर होकर जब मैने शोर मचाया तो मां ने पिता का कटा हुूआ सिर उठाया और उसे लेजाकर मन्दिर मे चढा दिया और अपने आप को एक कमरे मे बन्द कर लिया।
बेटे ने बताया कि उसकी मां की मानसिक हालत इधर कुछ दिनों से ठीक नही चल रही थी, उसने एक चैकाने वाली बात यह बतायी की पूरी तरह से शाकाहारी मां ने पिछली रात मांसाहार का सेवन किया था।
हैरान और विचलित करने वाली इस घटना की जनकारी पुलिस को मिलने पर उसने एक कमरे मे बन्द महिला को गिरफतार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक हत्या के कारणो ंका पता नही चल पाया है फोरेंिसक टीम तथा डाक्टरो की रिपोर्ट की प्रतीक्षा है उनकी रिपोर्ट आने पर ही जो निष्कर्ष सामने आता है उसी अनुसार कार्यवाही की जायेगी।