लखनउ। दो दिन पूर्व हुए उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावो मे मिली करारी हार से लगता है कई नेताओं की मानसिक स्थिति भी खराब होने लगी है। अपनी अप्रत्याशित हार के बाद वह आत्ममंथन के बजाये जनता को ही अनाप शनाप और उन्हें अशिक्षित गंवार बतानें मे लग गये है। नेताओं की इस बौखलाहट का प्रमाण अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड रहे सुहैलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने एक टीवी चैनल से हुयी बात चीत मे दे दिया जब उन्होनें सवाल के जवाब में जनता पर ही अपनी हार का ठीकरा फोड दिया।
एक टीवी चैनल से हुयी बातचीत के दौरान ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भाजपा के जीत पर बुलडोजर पर बैठकर कर नारा लगाने वाले अशिक्षित और गंवार है उन्हें नारा लगाने वाले समय मे अपने बच्चो की पढाई में लगाना चाहिए जिससे उनके बच्चे डाक्टर इन्जीनियर बनतें। ये सभी अशिक्षित और गंवार हैं, इन्हें इन नासमझों को अपनी बात नही समझा पाये।
हालाकि उन्होनें यह भी कहा कि हम अखिलेश के साथ बैठकर एक एक सीट की समीक्षा करेगें कि वहां से हम क्यो हारे।