गोण्डा। यूं तो लोगों को गोल्ड लोन देने वाली देश की प्रमुख कम्पनी मूथूट फाईनेन्स के कर्मचारियों द्वारा ग्राहकों से अभद्रता की शिकायतें अक्सर आती रहती थी लेकिन लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर अनाप शनाप चार्ज लगाने वाली कम्पनी द्वारा अभद्रता की पराकाष्ठा पार कर ग्राहक को जान से मारने की धमकी का नया मामला सामने आया है। अनाप शनाप चार्ज लगाने और ग्राहक द्वारा उसकी जानकारी मांगने से मनबढ हो चुके कम्पनी के कर्मचारी ने ग्राहक को बेहूदा हरकते करने के साथ ही इस बार जान से भी मारने की धमकी दे दी है। कम्पनी के कर्मचारी द्वारा पीडित ग्राहक ने एसपी से इस मामले की लिखित शिकायत की है।
मामला नगर में गोल्ड के बदले लोन देने वाली कम्पनी मूथूट फाइनेन्स से जुडा है। एसपी को दिये गये प्रार्थना पत्र मे पीडित ने बताया है कि लगभग एक वर्ष पूर्व उसने गोल्ड के बदले कम्पनी से लोन लिया था। लोन के एक वर्ष पूरा हो जाने के पहले पर जब वह लोन ली गयी राशि का ब्याज जमा करने शाखा पर गया तो उससे ब्याज के अलावा अन्य एक बडी राशि की मांग की गयी, इस पर जब ग्राहक ने इस राशि की मांग की जानकारी चाही तो वहां मोजूद कर्मचारी सतीश कुमार मिश्र ने ग्राहक से अभद्रता करते हुए कहा कि जब लोन लेना होता है तो बात नही निकलती और जब ब्याज जमा करना होता तो बडी बाते आती रहती है।
इस पर जब ग्राहक ने कहा कि इस तरह की बात क्यो करते हो तो बुरी तरह से उखडते हुए सतीश कुमार मिश्र ने कहा कि ज्यादा बोलो मत यहां से भाग जाओं वरना जान से हाथ धोना पड जायेगा और सतीश मिश्र ने ग्राहक से निहायत ही बदतमीजी से बात करते हुए ब्रान्च से बाहर निकाल दिया।
पीडित ने मामले की शिकायत एसपी से लिखित मे करते हुए अपनी जान माल की सुरक्षा तथा कम्पनी के साथ ही कर्मचारी के विरूद्व कडी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।