शातिर चोर गिरफ्तार, करीब 10 लाख के हीरे व सोने के जेवरात बरामद
गोण्डा/मुंबई ! रविवार 13 मार्च को मुम्बई पुलिस के उ0नि0 सूर्यकान्त पवार द्वारा पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा को अवगत कराया गया कि थाना कौड़िया क्षेत्र का रहने वाला जवाहर पाण्डेय पुत्र मंगनू, नि0 पूरे बदल रामापुर 1501 गौरव पैलेस शांतीला मोदी रोड बाटा शोरूम लेन कांदिवली पश्चिमी मुम्बई के रहने वाले गौरव पुत्र केतन शहा के घर में नौकरी किया करता था !
विगत 30 जनवरी को मौका पाकर अपने साथियों के साथ मिलकर उनके घर से करीब 17 लाख रूपये के सोने व हीरे के जेवरात चोरी करके फरार हो गया था। जिनके विरूद्ध मुम्बई के थाना कान्दीवली में मु0अ0सं0- 38/22, धारा 381, 34 भादवि का अभियोग पंजीकृत है।
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी व चोरी गए माल की बरामदगी हेतु प्र0नि0 कटराबाजार को निर्देशित करते हुए 02 टीमों का गठन किया गया था। जिसमें थाना कटराबाजार व मुम्बई पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा आज 14 मार्च को आरोपी अभियुक्त जवाहर पुत्र मंगनू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के करीब 10 लाख रूपये के हीरे व सोने के जेवरात बरामद कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पंजाब के अमृतसर शहर मे भी अपने साथियों के साथ एक घर से सोने-चांदी के जेवरातों की चोरी की गई थी। जिसमें पंजाब पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उक्त अभियुक्त व इसके साथियों के अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त व इसके अन्य साथियों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही किये जाने का निर्देश भी पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा क्षेत्राधिकारी करनैलगंज व प्रभारी निरीक्षक कटराबाजार को दिये है। पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्साहवर्द्धन हेतु थाना कटराबाजार पुलिस को पुरस्कृत भी किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध मुम्बई पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्र द्वारा बताया गया कि चोर के पास से डायमंड कंगन 1 नग, सोने की चैन 1 नग,
गनपति लाकेट चैन 01 नग, डायमंड अंगूठी 02 नग, सोने की अंगूठी 02 नग, सोने का लाकेट 04 नग, सोने की बाली 05 नग, सोने का झुमका, सोने की कील, सोने की नथ, सोने का टप्स, मोती व कांच का नग, चादी की अंगूठी, लाल मोती चांदी का ब्रैसलेट, इतर चांदी के वस्तु, नीला कड़ा बरामद किया गया है ! इस गिरफ्तारी में मुम्बई पुलिस के उपनिरीक्षक सूर्यकांत पवार की टीम सहित प्र0नि0 कटराबाजार सुधीर कुमार सिंह की टीम का सराहनीय योगदान रहा
गनपति लाकेट चैन 01 नग, डायमंड अंगूठी 02 नग, सोने की अंगूठी 02 नग, सोने का लाकेट 04 नग, सोने की बाली 05 नग, सोने का झुमका, सोने की कील, सोने की नथ, सोने का टप्स, मोती व कांच का नग, चादी की अंगूठी, लाल मोती चांदी का ब्रैसलेट, इतर चांदी के वस्तु, नीला कड़ा बरामद किया गया है ! इस गिरफ्तारी में मुम्बई पुलिस के उपनिरीक्षक सूर्यकांत पवार की टीम सहित प्र0नि0 कटराबाजार सुधीर कुमार सिंह की टीम का सराहनीय योगदान रहा