उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल

धराधाम इंटरनेशनल ने किया नौ रत्नों को सम्मानित

प्रो0 डॉ.पी.यन सिंह, उपेन्द्र पाण्डेय, डॉ.विनय, दीप्ति, मिन्नत, गौतम सहित नौ रत्नों को मिला सम्मान

सम्मान प्राप्त से बढ़ जाती है जिम्मेदारी-डॉ. सौरभ पाण्डेय

इस तरह के कार्यक्रम निरन्तर होते रहेंगे-डॉ. एहसान अहमद

गोरखपुर ! धरायाम इण्टरनेशनल परिवार ने सामाजिक दायित्वों के प्रति समर्पित विभिन्न क्षेत्रों से नौ उत्कृष्ट विभूर्तियों का चयन कर क्रमश चिकित्सा शिक्षा के लिए प्रोफेसर डा.पी. एन. सिंह को धराधाम स्वास्थ्य श्री सम्मान, पत्रकारिता के लिए दैनिक जागरण के पूर्व उप संपादक उपेन्द्र पाण्डेय, स्वास्थ्य के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डा. विनय श्रीवास्तव (धराधाम स्वास्थ्य श्री सम्मान), शिक्षा के लिए दीप्ति श्रीवास्तव (धराधाम शिक्षा श्री सम्मान), सामाजिक सद्‌भाव के लिए हाजी जलालुद्दीन कादरी, सामाजिक समरसता के लिए प्रशान्त पाण्डेय, निःशुल्क शिक्षा के लिए मो. आकिब अन्सारी, सेवा हेतु गौतम पाण्डेय, मंचों के सफल संचालन के लिए राष्ट्रीय कवि ई. मिन्नत को धराधाम धराधाम सेवा श्री सम्मान से विभूषित किया गया ।

इस अवसर पर सौहार्द शिरोमणि डा. सौरभ पाण्डेय धराधाम प्रमुख ने सम्मानित महान विभूतियों को समाज के प्रति उनके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुए उपस्थित आगतों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सम्मान पाकर व्यक्तित्व में निखार आता है और यही निखार सम्मानित विभूतियों की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ा देता है। इसक सम्मान समारोह के संयोजक डा. एहसान अहमद निदेशक धराधाम ने उपस्थित विद्वतजन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और आशा व्यक्त की कि कार्यक्रम आयोजक धराधाम प्रमुख डा.सौरभ पाण्डेय जी के नेतृत्व में भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन होते रहेंगे।सम्मान समारोह का सफल संचालन सफल राष्ट्रीय कवि इं.मिन्नत गोरखपुरी ने किया।

इस अवसर पर एन रहमान, गौतम पाण्डेय स्मृति श्रीवास्तव, जमील अहमद फहद रहमान, मो. सालिम, कामरान अहमद, गुरु बाबा, समीर पाण्डेय , अब्दुल वहाब की गरिमामयी उपस्थिति रही।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: