उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

एलबीएस की एक और उपलब्धि, डॉ शालिनी शुक्ला का हुआ असिस्टेंट प्रोफेसर के लिये चयन

गोंडा। एलबीएस कॉलेज के हिंदी विभाग की उत्पाद डॉ. शालिनी शुक्ला का असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन हुआ है। उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज के विज्ञापन सं. 50 के अंतर्गत हुई लिखित एवं साक्षात्कार परीक्षा के परिणामस्वरूप हिंदी विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर डॉ. शालिनी शुक्ला के चयन से महाविद्यालय के शिक्षकों विशेषकर हिंदी विभाग के शिक्षकों में ख़ासा हर्ष है।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार, मुख्य नियन्ता डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ. श्याम बहादुर सिंह, अध्यक्ष, बीएड विभाग, कैरियर परामर्श प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. रंजन शर्मा सहित महाविद्यालय के अधिसंख्य शिक्षकों ने इस उपलब्धि पर डॉ. शालिनी शुक्ला और हिंदी विभाग के सभी शिक्षकों को बधाई दी।

महाविद्यालय शिक्षक संघ और हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र नाथ मिश्र, एसोशिएट प्रोफेसर डॉ. जय शंकर तिवारी, असिस्टेंट प्रोफेसर पवन कुमार सिंह, डॉ. मुक्ता टंडन, दीप्ति गुप्ता ने विभागीय उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा शालिनी शुक्ला को बधाई दी।
शालिनी ने महाविद्यालय से 2004 में स्नातक और 2007 में परास्नातक हिंदी विषय से उत्तीर्ण किया ।

वर्ष 2016 में डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से महाविद्यालय के शोध केंद्र से डॉ. दमयंती तिवारी के शोध निर्देशन में ‘शिव प्रसाद सिंह के उपन्यासों में राजनीतिक चेतना’ विषय पर पीएच.डी. शोध उपाधि प्राप्त की। असिस्टेंट प्रोफेसर के इस परीक्षा परिणाम में शालिनी शुक्ला के चयन पर उनकी शोध निर्देशक डॉ. दमयंती तिवारी, एसोशिएट प्रोफेसर, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। डॉ. शालिनी ने बताया कि हिंदी विभाग के गुरुजनों के सतत मार्गदर्शन और अपने माता-पिता के आशीर्वाद से यह सफलता हासिल कर सकी हूँ।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: