अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

दबंगों ने बंद किया गौतम परिवार का रास्ता, थाने से निराश परिवार ने लगाई जिलाधिकारी से गुहार

पति को कराया जिला बदर, अब पत्नी व बेटी पर नियत खराब।

थाना कौड़िया नही कर रहा कार्यवाही।

कोडिया (गोण्डा)।थाना कौड़िया अन्तर्गत् ग्राम सभा पूरे पाठक में दबंगो ने एक हरिजन परिवार का सहन रास्ता अवरुध्द कर उस पर गेट लगाने लगे।मना करने पर घर मे घुस कर बच्चो बूढो व महिलाओं तक की पिटाई की।मामला पुलिस के पास पहुंच तो पुलिस ने काम बंद करवा दिया।लेकिन दबंगो ने दीवार उठा ली है।और कभी भी उस पर निर्माण कर सकते है।पीड़ित परिवार का कहना है कि दबंग पड़ोसियों ने उसके घर वाले को फर्जी मारपीट व चोरी के मामलों में फंसा कर उसे जिला बदर करवा दिया अब अकेले पाकर उन पर अत्याचार कर रहे है।आज परिवार के लोग 25 मार्च शुक्रवार को अपनी शिकायत लेकर जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान के पास गये थे जहां उनकी मुलाकात अधिकारियों से नही हुई तो कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर वापस आ गए।

घटना बीते मंगलवार की है जब पूरे ललक थाना कौड़िया में दबंग डॉक्टर गिरीशचंद्र पाठक पुत्र अयोध्या प्रसाद पाठक व उनके पुत्र दीपक पाठक ने ग्रामसभा के खड़ंजा मार्ग को उजाड़ कर वहां जबरन बाउंड्रीवाल करके गेट लगाना शुरू कर दिया जिसका विरोध शिवकुमारी उर्फ गुड़िया पत्नी काली प्रसाद उर्फ नक़्छेद ने किया तो घर के सभी लोगों को दबंगो ने जमकर मारा पीटा।

दबंगो का कहना है कि वह खरीदी गई जमीन पर निर्माड कर रहे है जबकि वह गांव का रास्ता व शिवकुमारी का मुख्य रास्ता है।वही शिवकुमारी का कहना है कि वह पिछड़ी जाति की है दबंग सवर्ण है।इन लोगों ने पुलिस से सांठ गांठ कर उसके पति पर पहले कई मुकदमे दर्ज कराए फिर उसे 4 जनवरी2022 को जिला बदर करवा दिया।अब जब घर का मुखिया नही है तो पिता व पुत्र दोनों हमे प्रताड़ित कर रहे है उनका सहन रास्ता पूर्ण रूप से बंद कर देना चाहते है।पीड़ित शिवकुमारी ने बताया कि पिता व पुत्र की नीयत ठीक नही है दोनों उसे व उसकी एक बेटी के साथ अक्सर छेड़छाड़ करते है विरोध करने पर उन्हें मरते पीटते हैं।

मामले की शिकायत कौड़िया थाने में करने पर कोई कार्यवाही नही की गई।आजिज आकर वह आज जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान के पास न्याय के लिए गयी थी लेकिन मुलाक़ात न हो सकी।
उसका कहना है कि उसके परिवार के साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है क्योंकि घर पर सिर्फ एक बुजुर्ग पिता व बेटियां ही हैं।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: