उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

इंटरनेशनल लाइफ सेवर अवार्ड से सम्मानित हुई लाइफ लाइन ब्लड सेवा समिति

लखनऊ/गोण्डा ! प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर रक्तदान के क्षेत्र में निःस्वार्थ भाव से कार्य करते हुए विगत वर्षों में ‘लाइफ लाइन ब्लड सेवा समिति के सदस्यों ने समाज में सक्रिय रूप से अग्रेसर की भूमिका निभाई है। जिसके लिए संस्था को कई बार सम्मानित किया जा चुका है

परसपुर गोंडा के लाइफ लाइन ब्लड सेवा समिति को अंतरराष्ट्रीय संस्था ‘निफा’ द्वारा ‘इंटरनेशनल लाइफ सेवर अवॉर्ड’ तथा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन द्वारा ‘सहभागिता प्रमाण पत्र’ प्रदान किया गया है। ये सभी सम्मान लखनऊ स्थित बौद्ध शोध संस्थान, गोमती नगर में एडीजीपी विनोद कुमार सिंह के करकमलों द्वारा संस्था को भेंट किया गया ।

समिति के अध्यक्ष मोनू चौरसिया ने कहा कि ये सम्मान किसी एक का नही बल्कि ये सम्मान उन सभी रक्तदाताओ का है जो हर वक्त रक्तदान के लिए सबसे आगे रहते है

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: