गोण्डा ! शनिवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0 जी0 कालेज गोण्डा में एम0 ए0 अन्तिम वर्ष की छात्राओं का विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ एम0 ए0 प्रथम वर्ष की छा़़त्राओं ने सरस्वती वन्दना गाकर किया।
कार्यक्रम में एम0 ए0 अन्तिम वर्ष की छात्रा पलक मित्तल ने ‘‘हवा हवाई गाने’’ पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। एम0 ए0 प्रथम वर्ष की जान्हवी, तथा एम0 ए0 अन्तिम वर्ष की शुभांषी ओझा एवं अंजली सिंह ने पंजाबी संाग पर जबर्दस्त प्रस्तुति देकर सभी दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान रैम्पवाक कराया गया जिसमें मिस परफेक्ट का टाइटल पलक, मिस फिटनेस आइकान का टाइटल अंजली, वांकिंग विकीपीडिया का टाइटल शिखा, मिस जेम का टाइटल स्वीटी, मिस दीवा का टाइटल सविता तथा स्पार्क आफ द डे का टाइटल शुभांषी को प्रदान किया गया। विजयी प्रतिभागियों को महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव ने सेश पहनाकर तथा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव ने अपने उदबोधन में एम0 ए0 अन्तिम वर्ष की छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये अपने अर्शीवचनों से अभिसिन्चित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन एम0 ए0 प्रथम वर्ष की छात्रा मोनिका श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम का समापन डा0 आरती श्रीवास्तव, उपप्राचार्या डा0 नीलम छाबड़ा एवं डा0 हरप्रीत कौर ने केक काटकर किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा0 सीमा श्रीवास्तव, डा0 अमिता श्रीवास्तव, डा0 नीतू सिंह, डा0 मौसमी सिंह, डा0 आशू त्रिपाठी, अनु उपाध्याय, किरन पाण्डेय, सुनीता पाण्डेय, डा0 डीत्र कुमार, कचंन पाण्डेय, समता धनकानी, सविता मिश्रा, दिव्या सेानी, नेहा जायसवाल, नीतू मिश्रा, हिमांशी शुक्ला, सुवेन्द्र वर्मा, हीरालाल वर्मा, मानवेन्द्र श्रीवास्तव, वर्तिका श्रीवास्तव, ईला श्रीवास्तव, वन्दना मिश्रा, प्रीती श्रीवास्तव, सुमन सिंह, रोली श्रीवास्तव, संध्या, क्षमा श्रीवास्तव, संतोष तथा समस्त ज्ञानस्थली परिवार उपस्थित रहा।
You must be logged in to post a comment.