(अतुल श्रीवास्तव)
गोण्डा ! विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी जनपद चित्रांश कल्याण समिति नें अपना होली मिलन समारोह जनपद के टाउन हाल मे हर्षोल्लास से मनाया कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज व माता सरस्वती के समक्ष वरिष्ठ सेनानी धर्म वीर आर्य , समिति के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, मंत्री अवधेश, कोषाध्यक्ष सुशील,संस्थापक विवोद,अध्यक्ष सीडब्ल्यूसी प्रेम शंकर लाल,डीके ,आई बी,अजय ,संन्तोष ,अशोक,अरूप ने दीप जलाकर किया माल्यार्पण तत्पश्चात भगवान की स्तुति व आरती राजकुमार श्रीवास्तव ने गायी उसके बाद नारायणा पब्लिक स्कूल की म्यूजिक अध्यापिका उचिता श्रीवास्तव द्वारा गणेश वंदना व मां सरस्वती की स्तुति और भगवान श्री चित्रगुप्त जी के भजन गाकर बैठे दर्शकों का मन मोह लिया
तत्पश्चात संस्था के संस्थापक संरक्षक विनोद श्रीवास्तव द्वारा संक्षिप्त परिचय देने के उपरांत नन्हे-मुन्ने बच्चों ने प्रस्तुत की अपनी प्रस्तुतियां जिसमें दृष्टि श्रीवास्तव ,अविका सुरजीत, शिवांशी, रिद्धिमा, सिद्धिमा, माही, अक्षर ,सार्थक , लकी नृत्य और भजन गाकर लोगों को भाव विभोर कर दिया जिन्हें आशीर्वाद स्वरुप कल्याण समिति ने भेट किया उपहार ।
उक्त कार्यक्रम में ही जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए प्रशंसा श्रीवास्तव को अध्यक्ष चित्रांश कल्याण समिति व बच्ची की अध्यापिका साधना श्रीवास्तव ने स्मृति चिन्ह व माला पहना कर दिया आशीर्वाद ।अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने अपने उद्गगार में मौजूद चित्रांशो का आभार जताते हुऐ कायस्थों की एकता अखण्डता व एक जुटता पर बल देने की बात पर दिया जोर ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता के०के० श्रीवास्तव,वरिष्ठ नेत्र सर्जन पी के श्रीवास्तव ,डा०जी सी ,इकबाल बहादुर, प्रधान अभय,पत्रकार अंचल, अजय दीप,सुदीप, विवेक मणि, विश्व हिंदू महासंघ मंडल प्रभारी रेखा भाजपा जिला महामंत्री महिला मोर्चा अनुपमा श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष भाजपा वीना नगर अध्यक्ष भाजपा सुषमा, जागो आंदोलन के पुरोधा विनोद श्रीवास्तव ,केवी सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मनीष सिंह श्रीवास्तव, विजित प्रेम श्रीवास्तव, विकास मनोहर,दीपक, सौरभ, अरुण श्रीवास्तव रमन,अधिवक्ता ओम प्रकाश मौजूद रहे कार्यक्रम का सफल संचालन मीडिया प्रभारी अतुल श्रीवास्तव ने शेर शायरी व चुटकुले सुनाकर लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया था जिसकी प्रसंशा भी खूब हुई।
You must be logged in to post a comment.