अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

हत्या के इरादे से आये थे हमलावर, पीड़िता ने किया खुलासा

थाना कटरा साई बेलवा शाह जोत मारपीट मामले में पुलिस ने धारा 308 किया तरमीम

जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी

गोण्डा।थाना कटरा बाजार के साई बेलवा शाह जोत मारपीट मामले में डॉक्टरी रिपोर्ट के बाद अब कटरा पुलिस ने धारा को तरमीम करते हुए धारा 308 को बढ़ा दिया है।जल्द ही इस मामले में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।

घटना बीते शुक्रवार थाना कटरा बाजार के साई बेलवा मौजा शाह जोत की है जब नशे में धुत्त शराबी शिवा ने अकारण ही नंगू को अपशब्द कहते हुए भद्दी भद्दी गालिया देनी शुरू कर दी मना करने पर अपने घरवालों के साथ मिलकर घर मे घुस कर नंगू व उसके ही परिवार के चार अन्य लोगो पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया था।इस हमले में नंगू के सर में गम्भीर चोटें आई थी जबकि इस हमले में चाचा सीताराम चाची मालती, पिता देवता दीन भी घायल हो गए थे।

मंगलवार के रोज नंगू की सीटी स्कैन रिपोर्ट जब जारी हुई तो डॉक्टरों को एक्सरे में उसके सर की हड्डी टूटी हुई मिली।डॉक्टरों उसे आज बुधवार के रोज इलाज हेतु लखनऊ भेज दिया है।

इस आधार पर पुलिस ने मुकदमे में धारा को तरमीम करते हुए 308 की धारा को बढ़ा दिया है।साथ ही दो लोगों की गिरफ्तारी करते हुए अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

घटना में घायल नंगू की चाची प्रत्यक्ष दर्शी है। उनके अनुसार शिवा पूरे घर के लोवों की हत्या के इरादे से ही शुमरवार के रोज नशा करके आया था।इस घटना के पीछे एक पुरानी रंजिश यह थी कि एक सेमर का पेड़ ग्राम समाज की जमीन पर था जिसे आरोपी अन्नन के पिता किशोरी हड़प करना चाहते थे इस मामले वह सीता राम से गवाही ।मांग रहा था कि वह यह बयान दे दे कि यह पेड़ उसका है।जिसे सीताराम ने मना कर दिया था। इसी बात से नाराज किशोरी ने अपने बेटे अन्नन से बदला लेने का मन बनाया।इस तरह षड्यंत्र रच कर अन्नन ने अपने दोस्त शिवा व कुलदीप के साथ सुशील ने मिल कर इस घटना को अंजाम दिया। मालती के अनुशार इस हमले में लोहे के रॉड कुल्हाड़ी सरिया व डंडों का प्रयोग जम कर किया गया है।

इस बारे में एस ओ कटरा सुधीर कुमार का कहना है कि धारा बढ़ा दी गयी है।आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: