गोण्डा ! स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 हेतु जिलाधिकारी की बैठक में निर्देश दिया गया था कि दिए गए लिंक पर मोबाइल द्वारा अधिक से अधिक सिटीजन फीडबैक प्राप्त किया जाए और जनपद गोण्डा को स्वस्छ्ता सर्वेक्षण में एक बेहतरीन स्थान दिलाने का पूरा प्रयास सभी विभागों द्वारा मिलकर किया जाए ।
उक्त निर्देशों की पूर्ति हेतु एवं गोण्डा जनपद को स्वच्छता में उच्च रैंकिंग दिलाने हेतु बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर ने अपनी सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों को निर्देश दिया कि सभी लोग लिंक पर जाकर अपना फीडबैक भरें ।इसके साथ ही शहर परियोजना की मुख्यसेविक ममता जी को निर्देशित किया कि वो अपने स्तर से कार्यकर्तियों को निर्देशित करें कि प्रत्येक कार्यकर्ती प्रतिदिन कम से कम 10 लोगों से लिंक के मढ़गम से सिटीजन फीडबैक लें । आज शहर परियोजना के कार्यालय पर सेक्टर वार आंगनवाड़ी कार्यकार्तियों को बुलाकर उन्हें लिंक से फीडबैक करना सिखाया गया साथ ही साथ उन्हें लक्ष्य प्रदान किया गया कि सभी लोग कम से कम 10 फीडबैक प्रतिदिन करवाएंगी इस प्रकार कुल 2000 फीडबैक का लक्ष्य रखा गया ।
बाल विकास अधिकारी अभिषेक दुबे ने बताया कि यह विभागीय समन्वय का कार्य है ।इस प्रकार कम प्रयास में भी हम अधिकाधिक फीडबैक करवा लेंगे और शहर की स्वच्छता रैंकिंग निश्चित रूप से सुधरेगी ।