अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

दबंगो से त्रस्त दलित परिवार दर दर भटकने को विवश, शिकायत के बाद भी पुलिस बनी धृतराष्ट्र

घर से शौच के लिए निकली दलित बालिका के साथ दुराचार करने का किया प्रयास

विरोध करने पर लाठियों से किया हमला। न्याय की आस में दर दर भटक रही पीड़िता 

डी आई जी,एस पी,कोतवाल से कर चुकी शिकायत, कोई सुनवाई नही

गोण्डा।थाना कोतवाली नगर के जानकी नगर मिश्रोलिया गांव में कथित रूप से एक 17 वर्षीय दलित बालिका के साथ गांव के ही कुछ दबंगो ने उस समय छेड़ छाड़ शुरू कर दी जब वह शौच के लिए जा रही थी। उसके विरोध करने पर दबंगो ने उस पर लाठियों से हमला कर उसे घायल कर दिया जिसे आज 6 दिनों के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।अस्पताल में देर से भर्ती होने की वजह पीड़िता की माँ ने न्याय के लिए अधिकारियों की चौखट पर दर दर भटकने को बताया है।उनका कहना है कि चौकी थाना बड़े कप्तान सब जगह बेटी को लेकर गए लेकिन कही सुनवाई नही हुई।

घटना बीते शुक्रवार एक अप्रैल की है ।जब खुशबू (काल्पनिक नाम)उम्र करीब 17 वर्ष अपने घर से रात्रि करीब 9:00बजे घर के पास लगे एक टावर के पास शौच के लिए जा रही तभी गांव के ही पवन पुत्र मंगली घनश्याम पुत्र मंगली सोमनाथ पुत्र पुल्लु दीपक पुत्र सोमनाथ शिवम पुत्र सोमनाथ बड़े बल्लू पुत्र प्रेम निवासी जानकी नगर मिश्रोलिया थाना कोतवाली नगर ने अचानक उसे दबोच लिया।शोर मचाने विरोध करने पर उसे पटक दिया फिर लाठी से मार कर घायल कर दिया और फरार हो गए।

जब घरवाले घायल बेटी को लेकर अस्पताल जा रहे थे तो मिश्रोलिया रेलवे गेट बंद होने के चलते वह लोग फिर आ धमके और बालिका के भाई अर्जुन व अरुण को पुनः मारा पीटा व जाने से रोक लिया ।लोगों के हस्तक्षेप से जब किसी तरह वह लोग थाना कोतवाली नगर पहुंचे तो वहां दरोगा ने तहरीर लेकर उन्हें घर जाने को कहा।मायूस पीड़ित व उसका भाई अर्जुन इसी तरह अधिकारियों के चौखट पर दौड़ लगाता भटकता रहा लेकिन किसी ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही नही की।थक हार कर उसने महिला आयोग एवं अनुसूचित जाति आयोग से इसकी शिकायत की है।

जिला अस्पताल में अपनी बहन के इलाज के लिए पहुँचे अर्जुन ने बताया कि आरोपी गांव के दबंग उच्च जाति में लोग है जो आये दिन उसकी बहन को छेड़ते रहते थे लेकिन शुक्रवार के रोज वह लोग हद से ज्यादा बदतमीजी पर उतर आए और उसकी बहन को जबरन खींच कर ले जाने का प्रयास किया।वही बालिका की माँ का कहना है कि इसके पूर्व यही लड़के इनकी बड़ी बेटी के साथ भी उसकी शादी में ही मारपीट व उससे पहले कई बार छेड़ छाड़ कर चुके है।तब भी पुलिस ने कोई कार्यवाही शिकायत पर नही की।उनका कहना है कि आरोपी दबंग व पहुंच वाले हैं जो थेन पर भी अपना असर व रसुख रखते है।

इस घटना से एक बार फिर पुलिस की महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता तार तार होती दिखाई पड़ रही है।
इस घटना के संबंध में नगर कोतवाली प्रभारी से जब उनके नम्बर पर बात की गयी तो फोन नही उठा। खबर लिखे जाने तक उनसब संपर्क नही हो सका ।बात होने पर उनका का भी पक्ष रखा जाएगा।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: