
गोरखपुर ! वृहस्पतिवार को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा महानगर गोरखपुर इकाई ने भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 131 वीं जयंती पर अम्बेडकर चौराहा स्थित मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर सर्व समाज में व्याप्त जातिगत बुराई को समाज से खत्म करने का प्रण लिया।

तत्पश्चात वार्ड नं 15 गोपालापुर सेवा बस्ती में स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा वहां उपस्थित क्षेत्र की जनता को प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग मझवार ने संविधान व बाबा साहेब का कठिन परिश्रम व समाज के लिए उनके द्वारा किए कार्यों पर विस्तृत चर्चा की।

मौके पर पहुंचे पार्षद रामलवट ने बाबा साहेब की मूर्ति पर छतरी व बाउंड्री वॉल आदि के सुंदरीकरण के मद में 3,00,000/- रूपए मौजूदा वित्तीय वर्ष में जारी करने का आश्वासन दिया जिससे क्षेत्र की जनता में खुशी है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार, महामंत्री अनिल कुमार, उपाध्यक्ष राजेश पासवान, महानगर मीडिया प्रभारी इं. बृजमोहन, मंत्री श्रेयांशु, प्रदीप कुमार, बिस्मिल नगर मंडल अध्यक्ष राजेश, पूर्व पार्षद दशरथ

राधेश्याम यादव,श्रीराम कोरी, रिंकू भारती समेत महानगर के समस्त पदाधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया और बाबा साहेब के आदर्शों पर चलकर समाज में व्याप्त बुराइयों को खत्म करने का प्रण लिया।

You must be logged in to post a comment.