समर्थको ने की रामबहादुर को जिताने की अपील
गोंडा ! नारी शिक्षा की जननी सावित्रीबाई फूले जी की 188 वीं जयंती समारोह जो ग्राम-भदवा सोमवंशी, पो०- विशुनपुर बैरिया, में इन्साफ संगठन कार्यालय, गोंडा में सुबह में 11 बजे राम सुहावन पटेल द्वारा आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचें राम बहादुर, राष्ट्रीय संरक्षक, नागरिक एकता पार्टी एवं पूर्व कलेक्टर गोंडा द्वारा भारी संख्या में उपस्थित जन-समूह को सावित्रीबाई फूले की जीवन गाथा को विस्तृत रूप से वर्णित करते हुये उनके जीवन व संघर्ष के बारे में संबोधित किया। राम बहादुर के साथ नागरिक एकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो० शमीम खान और प्रदेश अध्यक्ष क़मर रज़ा भी मौजूद थे।
विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद आर.पी.बौद्ध, नागरिक एकता पार्टी के जिलाध्यक्ष राम मुनीजर चौधरी के साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चन्द्रभान वर्मा ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम के अन्त में चन्द्रभान वर्मा ने लोगों से अपील करते हुये कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में राम बहादुर के मैदान में आने से लोगों में खुशी की जो लहर है, उसको जीत में बदलने का संकल्प लेना है, और हम सब को संविधान की रक्षा हेतु अधिक से अधिक संख्या में रामबहादुर के साथ चुनाव में लगकर इन्हें गोण्डा के विकास के लिए हर-हाल में लोकसभा में पहुंचाना होगा।
You must be logged in to post a comment.