प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनें
गोण्डा ! अपने पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए अपनी भूमिका सुनिश्चित करें, उक्त बातें श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के तुलसी सभागार में वन विभाग गोंडा एवं शास्त्री डिग्री कालेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पृथ्वी दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए वन विभाग की एस डी ओ अर्शी मलिक ने कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो रविंद्र कुमार सभी छात्र छात्राओं को वैज्ञानिक जीवन शैली अपनाने ,वृक्षारोपण करने एवम् पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प दिलाया। उक्त कार्यक्रम में इस वर्ष के मुख्य विषय ‘ इनवेस्ट ऑन अवर प्लैनेट” विषय पर भाषण एवम वाद- विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छात्र – छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
भाषण प्रतियोगिता में दीपांशी श्रीवास्तव,श्रृष्टि शुक्ला ,खुशी पांडे , वाद विवाद प्रतियोगिता में अमन शुक्ला ,संध्या यादव,अनुष्का गर्ग ने क्रमशःप्रथम द्वितीय एवम् तृतीय स्थान प्राप्त किया। डॉ नीतू सक्सेना, कृष्ण मोहन त्रिपाठी ने अपने विचार रखे ।डॉ रेखा शर्मा ने सफल मंच संचालन किया ।डॉ रंजन शर्मा, डॉ अजीत मिश्रा ,डॉ रमित पटेल, क्षेत्रीय वनाधिकारी इलियास अहमद, वन दरोगा अभिषेक प्रताप का सहयोग सराहनीय रहा।
You must be logged in to post a comment.