उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

आंगनबाड़ी केंद्र में मनाया गया किशोरी दिवस, सीडीपीओ ने किशोरियों को दी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी

गोण्डा ! मुजेहना विकासखंड के विशंभर पुर प्राथमिक विद्यालय पर चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र में सीडीपीओ अभिषेक दुबे ने स्वयं पहुंचकर सभी के साथ किशोरी दिवस मनाया ।

बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में किशोरी दिवस में शामिल है जिसके अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र के आसपास की किशोरियों को बुलाकर इस उम्र में होने वाली समस्याओं पर चर्चा की जाती है उन्हें एनीमिया ,स्वच्छता एवं सामान्य समस्याओं के प्रति जागरूक किया जाता है साथ ही उनकी समस्याओं का निराकरण भी किया जाता है ।

सीडीपीओ अभिषेक दुबे ने इस बार यह पहल स्वयं की और मुख्य सेविका अंकिता , गरिमा एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर गायत्री शुक्ला तथा कार्यालय सहायक अमरेश के साथ आंगनवाड़ी केंद्र पर पहुंचे । वहां पर किशोरियों की कम संख्या पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और तत्काल निर्देश दिए कि आसपास की अन्य सभी किशोरियों को बुलाया जाए।

पर्याप्त संख्या में किशोरियों के आने के बाद उन्होंने स्वयं संवाद किया व किशोरियों से पूछा एनीमिया क्या होता है किशोरियों को इस बारे में जानकारी नहीं थी जिस पर उन्होंने वहां की आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को कड़ी डांट लगाई और कहा कि इस प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी । बैठक केवल कागजों में नहीं बल्कि यथार्थ में होनी चाहिए ।

इसके पश्चात उन्होंने किशोरियों को एनीमिया एवं इस उम्र की समस्याओं से परिचित कराया साथ ही यह भी बताया कि किस तरह से घर के आस-पास उगने वाली हरी साग सब्जियां खाकर वो स्वस्थ रह सकती हैं ।
वितरित होने वाली आयरन की गोली को उन्हें समय-समय पर लेना है साथ ही जब गोली खाएं तब उन्हें खट्टे फल जैसे संतरे नींबू आदि का सेवन करना है ताकि आयरन शरीर में अच्छी तरह से मिल सके ।

इसके पश्चात उन्होंने स्वयं किशोरियों का वजन किया उनकी लंबाई भी ली और कहा दिया कि अगले माह वह फिर आएंगे और सभी का वजन कुछ ना कुछ बढ़ा होना चाहिए ।

एक पर्ची पर अपना नाम लिखे बिना किशोरियों ने अपनी समस्याएं रखी जिसका निवारण बैठक में उपस्थित महिलाओं द्वारा किया गया । इस बैठक में कई अभिभावक भी मौजूद थे सभी ने बताया कि हमें बहुत अच्छी जानकारी मिली और निश्चित रूप से हम इसका उपयोग करेंगे और अपने समाज व परिवार स्वच्छ और स्वस्थ रखेंगे ।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: