उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल स्वास्थ्य

अब दो बजे नही बंद होगा दवा वितरण काउंटर, मंत्री ने किया बड़ा एलान

अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये- मंत्री

निर्माणाधीन परियोजनाओं को तत्काल पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करायें अधिकारी- मंत्री

गोण्डा ! जिले के प्रभारी मंत्री, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग, उत्तर प्रदेश राकेश सचान व राज्यमंत्री अनूप प्रधान बाल्मीकि, राज्य मंत्री रवींद्र जायसवाल के द्वारा जनपद में भ्रमण कार्यक्रम के दौरान 281.711 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान वहां पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण व गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। साथ ही ससमय तैयार करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान ब्लड बैंक, दवा वितरण काउंटर, तथा वहां लाइन लगाकर दवा ले रहे मरीजों से वहां पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली, तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर. एस. केसरी को निर्देश देते हुए कहा कि यहां पर आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, साथ ही उन्होंने कहा कि दवा वितरण काउंटर पर जब तक मरीजों की लाइन लगी रहेगी तब तक दवा वितरण काउंटर की खिड़कियां खुली रहेंगी न कि 2:00 बजे बंद कर दी जाय।

इसके बाद मंत्री ने विकास खंड बेलसर ग्राम पंचायत बदरपुर में स्थित गौशाला का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान गौशाला में रहने वाले जानवरों के हरा चारा, भूसा, पानी आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि इन गायों की देखभाल ठीक ढंग से कराई जाए साथ ही वहां पर साफ- सफाई के भी निर्देश दिये। इसके साथ ही ग्राम पंचायत बदलेपुर पूरे पासी के आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया तथा वहां पर उपस्थित डीपीओ, सीडीपीओ, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका को निर्देशित किया कि शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं सभी पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाया जाय। वहीं विकासखंड हलधरमऊ ग्रामपंचायत हरसिंहपुर के पंचायत भवन का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान वहां पर उपस्थित खंड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत भवन में पानी, साफ- सफाई आदि व्यवस्थाओं को सही कराना सुनिश्चित करें।

वहीं राज्यमंत्री अनूप प्रधान बाल्मीकि ने पीएचसी पंतनगर का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान वहां पर उपस्थित डॉक्टर, नर्स व वहां के अन्य स्टाफ को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल की साफ- सफाई, मरीजों को दवाई को दवाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। साथ ही वहां पर भर्ती एक मरीज से बात करके वहां मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

वहीं राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने रजिस्ट्री ऑफिस का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान वहां पर उपस्थित एआईजी स्टांप, सबरजिस्टार, सुधा यादव को निर्देश देते हुए कहा कि साफ -सफाई के साथ ही रजिस्ट्री दफ्तर के बाहर एक शौचालय बनवाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही गौशाला खरगूपुर का निरीक्षण किया वहां पर उपस्थित संबंधित को निर्देश देते हुए कहा कि गायों के हरे चारा, भूसा, पानी, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था ठीक कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही नवीन गल्लामंडी का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान वहां पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यहां पर आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये। साथ ही उन्होंने कहा कि गेहूं का भुगतान समय से किसानों को किया जाय। किसानों के गेहूं खरीदने किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाये।

वहीं कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में मंत्री जी ने सभी विभाग के अधिकारियों से समीक्षा की गई। बैठक में सभी संबंधित विभाग के समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को तत्काल पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करायें।

बैठक में जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, मुख्य राजस्व अधिकारी जयनाथ यादव, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी रोहित भारती, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी गौरव स्वर्णकार, जिला विकास अधिकारी, डीसी एनआरएलएम दिनकर विद्यार्थी, डीसी मनरेगा, डिप्टी आरएमओ प्रज्ञा मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आर.एस. केसरी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डीएसटीओ, जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव सहित जिले के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: