उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल

लता मंगेशकर के नाम पर अयोध्या में होगा चौराहे का नामकरण, अयोध्या में गूजेंगी लता के भक्ति गीत

Written by Vaarta Desk

अयोध्या। योगी सरकार ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्वाजंलि देने के लिए अयोध्या के एक प्रमुख चैराहे को लता के नाम पर रखने का निर्णय लिया है। चैराहे के नामकरण के साथ ही साथ अयोध्या के प्रमुख स्थलो ंपर उनके भक्ति गीतों को बजाने का भी निर्णय लिया है।

अयोध्या प्रशासन ने अयोध्या के एक प्रमुख चैराहे की अगले 15 दिनो में पहचान करने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक इतना ही नही अयोध्या के प्रमुख स्ािलों पर लता मंगेशकर के उन भजनो को भी बजाया जायेगा जो भगवान राम और हनुमान से सम्बंिधत हैं। माना जा रहा है भजनो को बजाये जाने का रास्ता रामजन्मभूमि को जाने वाले रास्ते का निर्धारण किया जा सकता है।
ज्ञात हो कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन कोविड के चलले 92 वर्ष की आयू में विगत 6 फरवरी को हो गया था। अपने जीवन काल मे ंस्वर कोकिला लता मगेशकर ने भगवान राम तथा हनुमान के कई भजनो को अपना स्वर दिया था।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: