उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

पल – पल, छड़- छड़ जाम के झाम में राहगीर

Written by Vaarta Desk

(सुरेश चंद्र तिवारी)

बालपुर बाजार (गोण्डा) !अतिक्रमणकारी मार्ग की पटरियों तक पर भी अपना अवैध कब्जा कर अपनीं – अपनीं दुकानें सजाकर व्यवसाय कर रहे हैं जिसकी वजह से राह चल पाना दूभर है।

पल पल ,छड़ – छड़ लगने वाले इस जाम में ” राहगीर घण्टों फंसे रहतें हैं।

आपको बताते चलें कि बालपुर बाजार से परसपुर बाजार वाले मार्ग पर चलने वाले राहगीरों को मुस्किलों का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग पर घण्टों जाम लगा रहता है।

ठीक इसी तरह से बालपुर में करनैलगंज से गोण्डा मार्ग पर और परसपुर बाजार के भौंरीगंज मार्ग पर जाम लगा रहता है।

बालपुर बाजार में , लखनऊ – गोण्डा हाइवे की एक- एक तरफ की पटरियों पर दुकान दार काविज हो चुकें हैं “अपनी-अपनी सब्जियों की दुकानों को सजाकर जाम का कारण बन चुकें है। बची खुची जगहों पर ग्राहक अपनी अपनी मोटरसाइकिलों , सायकिलों को खड़ा कर के खरीददारी करने लगते हैं , जिससे मार्ग बाधित रहता है।

वहीं प्रशासनिक व्यवस्था कागजों में फरमान जारी कर – कर जनता जनार्दन को साहूलियतें बक्श रहीं हैं। कुछ दिन पहले जिलाधिकारी ने आधा दर्जन अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही करने का निर्देश दिया था, लेकिन उस पर कोई भी कार्यवाही अब तक सुनिश्चित नहीं की गई है। अतिक्रमण चिन्हित करने की प्रक्रिया भी अब तक शुरू नहीं की गई है।

क्या शहर और क्या ग्रामीण सभी इलाकों की बाजारों में सड़कों के किनारे अतिक्रमण कर लिया गया है। कहीं – कहीं तो पटरियों पर पक्का निर्माण करवाकर अतिक्रमण कर लिया गया है।
जाम की स्थिति से लोगों को आए दिन जूझना पड़ता है।
इतना ही नहीं, जब तब इन अतिक्रमणकारियों की वजह से लगे जाम में लोग चोटहिल तक हो जाते हैं।
सकरे मार्ग पर चलने वाले राहगीर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं जिसकी वजह से जान तक गंवानी पड़ जाती है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: