धानेपुर (गोण्डा) ! एक तरफ जहाँ प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ अपने पास आये पीड़ितों को पूरा सम्मान देते हुए उन्हें कुर्सी पर बिठाकर स्वयं खड़े होकर उनकी पीड़ा को सुनने तथा उनका समाधान करने का प्रयास करते है वही एक अदना से सरकारी कर्मचारी एक थाने का प्रभारी पैर पर पैर रखकर गुटखा चबाता रहता है और पीड़ित उसके सामने हाथ बांधे खड़े रहते है !
जी हां हम बात कर रहे है जिले के धानेपुर थाने पर तैनात प्रभारी संजय कुमार की ! इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे थानाध्यक्ष संजय कुमार बाजार में एक दुकान के सामने किसी महाराजा की तरह एक पैर पर दूसरा पैर चढ़ाए अपना थाना जमाये दिख रहे है, संजय कुमार गुटखे का पाउच फाड़ कर उन्हें मिलाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं वहीं उनके सामने कुछ पीड़ित हाथ बांधे खड़े दिखाई दे रहे है !
यही नही उनके कुछ फोटो भी वायरल हो रहे है जिनमे वे सभी नियमों को धता बताते हुए अपना सर्विस रिवॉल्वर भी बिना होलेस्टर के पीठ में घुसेड़े दिखाई दे रहे है, जबकि नियम के मुताबिक पिस्टल को हमेशा डोरी में बंधा होना चाहिये और उपयोग के समय के बाद होलेस्टर में ही होना चाहिये !
वायरल हो रहे वीडियो और फोटो इस बात की स्पष्ट गवाही दे रहे है कि थानाध्यक्ष श्री कुमार थाने को किस तरह चला रहे होंगे और पीड़ितों को किस तरह न्याय दे रहे होंगे !